तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 180 किसान हुए लाभान्वित

जागरण संवाददाता रेणुकूट (सोनभद्र) बिड़ला कार्बन द्वारा म्योरपुर ब्लाक के बेलहत्थी गांव में किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि विशेषज्ञों द्वारा तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। शिविर में आए किसानों को प्रशिक्षण के उपरांत बीज का भी वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:59 PM (IST)
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 180 किसान हुए लाभान्वित
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 180 किसान हुए लाभान्वित

जागरण संवाददाता, रेणुकूट (सोनभद्र) : बिड़ला कार्बन द्वारा म्योरपुर ब्लाक के बेलहत्थी गांव में किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि विशेषज्ञों द्वारा तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। शिविर में आए किसानों को प्रशिक्षण के उपरांत बीज का भी वितरण किया गया। बेलहत्थी ग्राम पंचायत के कोड़रा, कोड़री और आमी टोले में कुल 180 किसानों को जैविक खेती के लिए प्रशिक्षित किया गया। ब्लाक के कृषि विभाग से आए प्रशिक्षक सूर्यप्रताप व रमेश कुमार ने किसानों को जैविक खेती के समूह बनाकर खेती करने के लिए प्रेरित किया। जिससे किसान जैविक उपज को अधिक मूल्यों पर बाजार में बेच सकते है। उन्होंने जैविक उत्पादों को दैनिक आहार में शामिल कर उत्तम स्वास्थ्य और बीमारियों पर आने वाले खर्च को कम करने की बात कही। प्रशिक्षकों ने ग्रामीण कृषकों को जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी बगीचा, कम्पोस्ट निर्माण व खेत में पोषक तत्व प्रबंधन पर चर्चा की। उन्होंने प्राकृतिक कीट नियंत्रण, वेस्ट डिकम्पोजर, कंपोस्ट खाद, जैविक बीज, हरी खाद का प्रयोग करने की जानकारी दी, जिससे भूमि की उर्वरा क्षमता बनी रहती है। शिविर में किसानों को बताया गया कि भारतीय परिस्थितियों के अनुसार जैविक दूध उत्पादन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने जैविक पशुपालन कृषि से अंतर संबंधित, पर्यावरण अनुकूल एक ऐसा प्रबंधन है, जिसमें पशुओं को जो भी चारा एवं दाना खिलाया जाता है, वह जैविक होना चाहिए। ऐसा करने से वातावरण में प्रदूषण के स्तर को कम करके स्वास्थ्यवर्धक बनाया जा सकता है। शिविर में उपस्थित किसानों को अन्य बिदुओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर उपेंद्र मिश्र, निवेदिता मुखर्जी, एके चौधरी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी