170 सहायक अध्यापकों को मिला स्कूल आवंटन पत्र

जागरण संवाददाता सोनभद्र 31 हजार 277 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को मिले 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:15 AM (IST)
170 सहायक अध्यापकों को मिला स्कूल आवंटन पत्र
170 सहायक अध्यापकों को मिला स्कूल आवंटन पत्र

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : 31 हजार 277 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को मिले 181 सहायक अध्यापकों में से दस के अभिलेखों में विसंगति होने के कारण उनका नियुक्ति पत्र वितरित करने से रोक दिया गया है। एक ने किसी कारण से ज्वाइन नहीं किया। डायट प्राचार्य मनोहर प्रसाद शनिवार को शेष 170 सहायक अध्यापकों को आवंटन पत्र दे दिया गया। इसमें महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को विकल्प देकर स्कूल आवंटित किया गया तो वहीं पुरुषों को रोस्टर के अनुसार स्कूल आवंटित किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरमौरा में स्कूल आवंटन पत्र वितरण के दौरान बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि नव नियुक्त शिक्षकों में महिला, दिव्यांग अभ्यर्थियों से विकल्प लेकर स्कूल आवंटित किया गया। पुरुषों को रोस्टर के अनुसार स्कूल आवंटित किया गया। प्राथमिकता में वे स्कूल रहे जहां कोई शिक्षक तैनात नहीं थे। किसी दूसरे स्कूल के शिक्षक को बुलाकर संचालन कराया जा रहा था। इसके बाद ऐसे स्कूलों में शिक्षकों को तैनाती दी गई, जहां शिक्षक-छात्र अनुपात काफी कम था। दस के मूल प्रमाणपत्र व आनलाइन भरे गए प्रमाणपत्रों में कुछ विसंगतियां रहीं। इसी वजह से इन दसों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। एक ने किसी कारण से ज्वाइन नहीं किया बाकी 170 को स्कूल आवंटित कर दिया गया। इसमें 127 पुरुष और बाकी महिला शिक्षक शामिल हैं। सभी से कहा गया कि समय से स्कूल में ज्वाइन करके शिक्षण कार्य शुरू करें।

chat bot
आपका साथी