15 डाकघरों पर मिलेगी कामन सर्विस सेंटर की तरह सुविधाएं

जागरण संवाददाता सोनभद्र जमा-निकासी व पार्सल से आगे बढ़कर डाकघर अब कामन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे। उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 15 डाक घरों को चयनित कर प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है। ई-सुविधा केंद्रों की तर्ज पर उपभोक्ताओं के तमाम काम एक ही छत के नीचे हो सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:58 PM (IST)
15 डाकघरों पर मिलेगी कामन सर्विस सेंटर की तरह सुविधाएं
15 डाकघरों पर मिलेगी कामन सर्विस सेंटर की तरह सुविधाएं

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जमा-निकासी व पार्सल से आगे बढ़कर डाकघर अब कामन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे। उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 15 डाक घरों को चयनित कर प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है। ई-सुविधा केंद्रों की तर्ज पर उपभोक्ताओं के तमाम काम एक ही छत के नीचे हो सकेंगे। अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह से व्यवस्था शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्र के किसान, मजदूर व आमलोगों को केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ एक ही जगह मिल सकेगा।

जनपद के 15 डाक घरों को पूरी तरीके से डिजिटल करने का काम शुरू हो गया है। यहां व्यवस्था होने पर लोगों को रेलवे टिकट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के लिए कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। यह सभी सुविधा अब डाकघर में मिलेगी। इसके लिए डाक विभाग की तरफ से कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है। अलग से खोले जाएंगे काउंटर

डाकघर में सीएससी खोलने के लिए अलग से काउंटर बनाया जाएगा। इसके लिए स्कैनर, लैपटाप, प्रिटर रखा जाएगा। जिले में इसके संचालन से अम लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। इन डाकघरों का किया गया चयन

जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर राब‌र्ट्सगंज, रेणुकूट डाकघर, ओबरा डाकघर, ओबरा थर्मल डाकघर, शक्तिनगर डाकघर, बीना प्रोजेक्ट डाकघर, चुर्क डाकघर, डाला डाकघर, बीजपुर डाकघर, विढमगंज डाकघर, चोपन डाकघर, खड़िया बाजार डाकघर, पिपरी स्थित तुर्रा डाकघर, खड़िया प्रोजेक्ट डाकघर, ककरी प्रोजेक्ट डाकघर को कामन सर्विस सेंटर की तरह संचालित करने का निर्णय लिया गया है। चयनित डाकघरों में यह मिलेगी सुविधा

चयनित डाकघर में आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेलवे आरक्षण, आय-जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, कक्षाओं के परीक्षा फार्म, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन, जमीन की खतौनी, वरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन, टेलीफोन, बिजली बिल जमा करने की सुविधा, परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा सहित अन्य आनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। आगे भी सरकार ई-गवर्नेंस के माध्यम से जिन-जिन सुविधाओं को आनलाइन उपलब्ध कराती जाएगी। वह सुविधाएं इन डाकघरों पर भी मिलने शुरू हो जाएगी। बोले अधिकारी.

15 डाकघरों पर सुविधा केंद्र की तरफ सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है। इन डाकघरों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाए जाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही उन कर्मियों के जरिए संबंधित डाकघरों पर लोगों को ई-गवर्नेंस के तहत ऑनलाइन सेवा की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। जैसे ही संबंधित एजेंसी आईडी पासवर्ड जनरेट कर उपलब्ध कराएगी, सेवाएं देने का काम शुरू हो जाएगा।

- मनीष कुमार सिंह, डाक निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी