बैंकों में मास्क न पहनने पर 15 का चालान

जागरण संवाददाता सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने बैंक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:02 PM (IST)
बैंकों में मास्क न पहनने पर 15 का चालान
बैंकों में मास्क न पहनने पर 15 का चालान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने बैंकों में छापेमारी कर कोविड-19 से बचाव के उपायों का हाल जाना। मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 15 लोगों का चालान किया गया।

उपनिरीक्षक शिवानी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने राब‌र्ट्सगंज स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक, सिडीकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक व एचडीएफसी बैंक का निरीक्षण किया। चेकिग के दौरान इन बैंकों में 15 लोग बिना मास्क लगाए व शारीरिक दूरी का पालन न करते पाए गए। उनका ई-चालान कर दिया गया। उपनिरीक्षक ने बताया कि बैंकों की कोरोना से बचाव के उपायों में लापरवाही बरती जा रही है। बैंकों में भीड़ को देख वहां लगे सुरक्षा गार्डों को ताकीद किया गया है। उन्हें बैंक में भीड़ लगाने व पांच-पांच व्यक्ति को बैंक में भेजने की हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी