1200 लोगों का 12 केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण

जिले में 22 जनवरी को 1200 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की योजना बनाई गई है। पहले स्वास्थ्य विभाग ने आठ सौ कर्मियों के टीकाकरण के लिए आठ केंद्र बनाए थे लेकिन तीन सप्ताह में प्रथम चरण पूरा करने के प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने चार केंद्र बढ़ाए जाने का आदेश जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:01 PM (IST)
1200 लोगों का 12 केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण
1200 लोगों का 12 केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में 22 जनवरी को 1200 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की योजना बनाई गई है। पहले स्वास्थ्य विभाग ने आठ सौ कर्मियों के टीकाकरण के लिए आठ केंद्र बनाए थे लेकिन तीन सप्ताह में प्रथम चरण पूरा करने के प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने चार केंद्र बढ़ाए जाने का आदेश जारी किया। जिले में अब 12 केंद्रों पर 1200 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

जिले में 7111 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया गया है। 16 जनवरी को 232 लोगों का टीकाकरण किया गया था। स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा पेशे से जुड़े 6879 लोगों को टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण लक्ष्य अधिक होने के कारण इस बार 12 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्रों पर सौ-सौ व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। हर केंद्र पर कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। टीकाकरण केंद्र के प्रवेश द्वारा पर वैक्सीनेटर अधिकारी वन मिलेगा जो पुलिस कर्मी होगा। वह अपनी सूची से टीकाकरण कराने आए व्यक्ति पहचान पत्र का मिलान करने के बाद अंदर जाने देगा। अगले स्टेज पर प्रतिक्षालय होगा जहां वैक्सीनेटर अधिकारी दो मौजूद होंगे वह टीकाकरण कराए आए व्यक्ति का मिलान पोर्टल से करेगा और फिर तीसरे स्टेज पर वैक्सीनेटर अधिकारी के पास भेज देगा। वैक्सीनेटर अधिकारी उस व्यक्ति का टीकाकरण करने के बाद वहां मौजूद वैक्सीनेटर अधिकारी तीन व चार को निर्देशित करेंगे। वैक्सीनेटर अधिकारी तीन व चार वैक्सीन लगने वाले व्यक्ति को आब्जर्वर कक्ष में ले जाएंगे, जहां उन्हें 30 मिनट आराम करना होगा। हर सेंटर पर रिजर्व में एक वैक्सीनेटर अधिकारी की भी तैनाती की गई है। इन केंद्रों पर व्यवस्था

जिला अस्पताल, जीवन ज्योति मसीही अस्पताल, हिदुआरी स्थित निजी चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा (तियरा), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां, म्योरपुर, चोपन व बभनी, एनटीपीसी अस्पताल बीजपुर व शक्तिनगर, हिडाल्को चिकित्सालय रेणुकूट। पोर्टल से पहुंचा मैसेज

जिन स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों का 22 जनवरी को टीकाकरण होना है उन्हें एक दिन पूर्व ही कोरोना वैक्सीन पोर्टल से संदेश पहुंच गया है। प्रत्येक केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य प्रात: नौ बजे से शाम पांच बजे से होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेम सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण का अगला चक्र 28 व 29 जनवरी होगा। आगामी चक्रों में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी