1060 लाभार्थियों में 32 करोड़ का ऋण हुआ वितरण

- इंडियन बैंक अग्रणी प्रकोष्ठ की तरफ से मेगा आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन - पिछड़े क्षेत्रों में बैंकिग सुविधा बढ़ाने हेतु किया जाए प्रयास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:34 PM (IST)
1060 लाभार्थियों में 32 करोड़ का ऋण हुआ वितरण
1060 लाभार्थियों में 32 करोड़ का ऋण हुआ वितरण

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित विवेकानंद प्रेक्षागृह में सोमवार को इंडियन बैंक अग्रणी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मेगा आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 1060 लाभार्थियों को 32.08 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी ने सभी बैंकों से अपील करते हुए कहा कि ऋण देते समय अंत्योदय के संकल्प को ध्यान में रखकर पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को प्राथमिकता से ऋण प्रदान करें। ऋण लेने वालों से भी उन्होंने कहा कि ऋण का उपयोग लिए गए उद्देश्य में करें। डीडीओ ने 1060 लाभार्थियों को 21 बैंकों के माध्यम से कुल 32.08 करोड़ ऋण वितरण किया। इसमें कृषि ऋण 12.57 करोड़, एमएसएमई, मुद्रा योजना व सरकार प्रायोजित योजना अंतर्गत 19.51 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। क्षेत्र महाप्रबंधक इंडियन बैंक प्रयागराज विनय कुमार सिंह ने बताया कि पिछड़े क्षेत्रों में बैंकिग सुविधा बढ़ाने हेतु बैंक लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि इन क्षेत्रों के विकास पर अच्छी तरह से ध्यान दिया जा सके। उन्होंने प्रतिभागी बैंकों से खाता खोलने, डिजीटाइजेशन पर विशेष जोर देने एवं ऋण प्रदान करने की अपील की। इस मौके पर एडीएम आशुतोष कुमार दूबे, एनआरएलएम के उपायुक्त एके जौहरी, डीडी डीके गुप्ता, पीओ डूडा उमेश उपाध्याय, राजधारी गौतम, अग्रणी जिला प्रबंधक अरूण कुमार पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी