रात में टूटा तार, गर्मी से जूझे 300 गांवों के लोग

रामकोट व देवगवां क्षेत्र के लोगों को रात में कटौती से जूझना पड़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:44 PM (IST)
रात में टूटा तार, गर्मी से जूझे 300 गांवों के लोग
रात में टूटा तार, गर्मी से जूझे 300 गांवों के लोग

सीतापुर : जर्जर बिजली लाइनें गर्मी में लोड उठा नहीं पा रहीं हैं। सोमवार की रात ओवरलोड लाइन फिर से बिजली कटौती का कारण बन गईं। सदर के पास तार टूटने की वजह से करीब 300 गांवों की बिजली 21 घंटे गुल रही। रात में फाल्ट तो ढूंढ ली गई लेकिन टूटे तारों को बदलने का काम मंगलवार सुबह शुरू हो पाया। इस वजह से आपूर्ति शाम करीब साढ़े छह बजे के करीब बहाल हो पाई।

बिजली कटौती की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से समस्याओं से जूझना पड़ा। रात में बिजली गुल होने के बाद घरों में लगे इनवर्टर भी रात में डिस्चार्ज हो गए। इस वजह से रामकोट और देवगंवा से जुड़े गांव कटौती की चपेट में आ गए। इसी मुख्य लाइन से देवगवां व रामकोट बिजली उपकेंद्र को आपूर्ति होती है। रामकोट उपकेंद्र में पांच फीडर आते हैं, जिनमें 200 गांव जुड़े हैं। देवगवां पावर हाउस में भी कई फीडर हैं, जिनमें 100 गांव जुड़े हैं। मुख्य लाइन में खराबी से 300 गांवों में रात भर अंधेरा रहा। लोग भीषण गर्मी व उमस में परेशान रहे। 15 जुलाई व 21 जुलाई को भी हुसैनगंज व सदर के बीच हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। इसके चलते 19 व 17 घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही थी। रामकोट व देवगवां को आपूर्ति करने वाली लाइन एक ही है। लो वोल्टेज के साथ फाल्ट होने पर दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित होते हैं। कायदे से दोनों की लाइन अलग होनी चाहिए। लेकिन विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है। बार-बार ट्रिपिग के चलते 24 घंटे में सैकड़ों बार बिजली आती-जाती रहती है। यह समस्या भी उपभोक्ताओं के लिए परेशानी बनी है। जिला मुख्यालय पर भी ट्रिपिग

ऐसा नहीं है कि बिजली कटौती ग्रामीण क्षेत्रों में ही हो रही है। मुख्यालय पर भी ट्रिपिग की समस्या बनी हुई है। ओवरलोडिग की वजह से फाल्ट बढ़ी हैं।

वर्जन

'सदर के पास रात में हुसैनगंज से आने वाली मुख्य लाइन का तार टूट गया था। गर्मी में मांग अधिक होने की वजह से दिक्कतें आ रहीं हैं। फाल्ट ढूंढ़ने के बाद मरम्मत कराई गई। शाम को आपूर्ति बहाल हो गई है।'

- अमित यादव, अवर अभियंता

chat bot
आपका साथी