किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती मतगणना स्थल पर रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 11:21 PM (IST)
किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

सीतापुर : किस उम्मीदवार के सिर पर प्रधान, बीडीसी या जिला पंचायत सदस्य पद की जीत का ताज सजेगा, इसका फैसला रविवार को हो जाएगा। रविवार यानी दो मई को मतपेटियों में बंद प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की किस्मत बाहर निकलेगी। फैसला आते ही मतगणना स्थल के पास खुशी और गम का नजारा नजर आएगा। एक पक्ष जीत का जश्न मनाएगा तो दूसरा उम्मीदवार हार के कारणों पर विचार करेगा । किस वजह से शिकस्त मिली, इसका पता लगाने का प्रयास करेंगे। करीब 13000 उम्मीदवारों ने प्रधान पद का चुनाव लड़ा और 1100 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं।

न्याय पंचायतवार टेबल पर होगी मतों की गिनती

कसमंडा ब्लाक के आरओ डीपीओ राजकपूर ने बताया कि, न्याय पंचायतवार टेबल लगाई गई हैं। चरणवार मतों की गिनती होगी। प्रधान पद से मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना के लिए उम्मीदवार व एजेंट का पास बनाया जा रहा है। मतगणना के दौरान कोविड नियमों का पालन भी किया जाएगा।

1587 प्रधानों के सिर बंधेगा जीत का सेहरा

जिले की 1599 ग्राम सभाओं के सापेक्ष 1587 ग्राम प्रधानों के सिर जीत का सेहरा बंधेगा। तीन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा न होने व नौ प्रधान पद उम्मीदवारों के निधन से जिले की नौ ग्राम सभाओं में नौ मई को मतदान कराया जाना है। 79 जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम भी आएगा।

यहां होगी मतों की गिनती

ब्लाक मतगणना स्थल

मिश्रिख भगवत मेमोरियल डिग्री कालेज धर्मापुर

पिसावां संत सूरज बाबू महाविद्यालय पिसावां

सिधौली गांधी महाविद्यालय सिधौली

पहला सरजू प्रसाद इंटर कालेज सरैंया राजा साहब

खैराबाद दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

कसमंडा आरबी एसबी सिंह इंटर कालेज कमलापुर

महोली इपिक ग्लोबल स्कूल भिरिया-महोली

ऐलिया राजकीय बालिका इंटर कालेज इमलिया सुल्तानुपर

हरगांव ग्रीन फील्ड एकादमी मुरादनगर हरगांव

रेउसा मालती प्रसाद शिवप्यारी इंटर कालेज अमलोरा

सकरन राजकीय इंटर कालेज सांडा

बेहटा कृष्णपाल सिंह डिग्री कालेज तंबौर

रामपुर मथुरा पंडित संतोषी लाल शुक्ला इंटर कालेज चांदपुर बाजार

महमूदाबाद जवाहर लाल नेहरू पालिटेक्निक महमूदाबाद

मछरेहटा जय नारायण द्विवेदी इंटर कालेज परसदा

गोंदलामऊ रामेश्वर दयाल रामकिशोर मिश्र महाविद्यालय कोरौना

परसेंडी लालजी सिंह जीवन ज्योति महाविद्यालय मोहरैया कला

लहरपुर खेमकरन इंटर कालेज लहरपुर

बिसवां सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज बिसवां

आंकड़ों में पंचायत पद

- 19 ब्लाकों में निर्धारित स्थल पर होगी मतगणना

- 19 आरओ को दी गई है जिम्मेदारी

- 1587 प्रधान पद चुने जाएंगे

- 79 जिला पंचायत सदस्यों के सिर जीत का ताज सजेगा

chat bot
आपका साथी