वायुसेना की टीम का नैमिष में सम्मान

2द्गद्यद्यष्श्रद्वद्ग ड्डद्बह्म ह्लद्गद्गद्व2द्गद्यद्यष्श्रद्वद्ग ड्डद्बह्म ह्लद्गद्गद्व2द्गद्यद्यष्श्रद्वद्ग ड्डद्बह्म ह्लद्गद्गद्व2द्गद्यद्यष्श्रद्वद्ग ड्डद्बह्म ह्लद्गद्गद्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:21 AM (IST)
वायुसेना की टीम का नैमिष में सम्मान
वायुसेना की टीम का नैमिष में सम्मान

सीतापुर: स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की सीख देने निकली वायुसेना की टीम का नैमिषारण्य में सम्मान किया गया। के-टू-के (कारगिल से कोहिमा) तक 4500 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में शामिल टीम के सदस्यों का अभिनंदन अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने किया। वायुसेना की ये टीम 45 दिन तक लोगों को जागरूक करेगी। संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने टीम के सदस्यों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किया। साथ ही थैला लाओ, पर्यावरण बचाओ का संदेश देने वाला झोला, टीशर्ट व कैप प्रदान की गई। टीम लीडर सुरेश राजमान ने बताया कि, हम 45 दिनों के सफर पर निकले हैं। स्वच्छ रहो,स्वस्थ रहो के संदेश से सभी को जोड़ना है। हम जो लक्ष्य लेकर चले हैं, उसमें लोगों का बहुत ही सहयोग मिल रहा है। कहीं ढाबे वाले ने खाने के कम पैसे लगाए, कहीं कोई चाय लेकर आया। कुछ लोग तो हमारे साथ भी चले। सम्मान कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम व इंकलाब जिदाबाद के नारे गूंजते रहे। यहां अशोक प्रजापति, पुष्पा अवस्थी, शैलेंद्री तिवारी, अरुण त्रिपाठी, अभय, हरिनाम सिंह व विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी