बिना किसी लोभ के पंचायत चुनाव में करें मतदान

ग्राम पंचायत गौरा में किसान चौपाल संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:29 PM (IST)
बिना किसी लोभ के पंचायत चुनाव में करें मतदान
बिना किसी लोभ के पंचायत चुनाव में करें मतदान

सीतापुर: विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत गौरा के कंपोजिट विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर चौपाल हुई। डीएम विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। डीएम ने विद्यालय की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानध्यापक राजेंद्र प्रसाद के कार्य की सराहना की और कहा कि यहां के बच्चे भी होनहार होंगे। डीएम ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण कराने की प्रतिबद्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। बिना किसी लोभ के मतदान कर अपने योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। इसके अलावा अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन भी करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव के समय कुछ स्वार्थी लोग झूठे मुकदमे लिखवाने का प्रयास करते हैं। हां सही घटनाओं को अवश्य दर्ज कराएं। किसी को फंसाने का कार्य न करें। चौपाल में उपजिलाधिकारी पीएल मौर्या ने स्वामित्व योजना, किसान सम्मान निधि, सरकार की संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। किसी घटना में मृत्यु की दशा में लोग पीएम नहीं कराते हैं, जो जरूर करा देना चाहिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद ने कहा पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थकों की सूची तैयार कराई जा रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की गई है। चौपाल के बाद जिलाधिकारी ने ब्लॉक पहला क्षेत्र में संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के काउंटर पर पंहुचे तथा उनके द्वारा दिए गए उपहारों को प्राप्त करते हुए उनको भुगतान मिलने की जानकारी ली। विसमिल्ला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने 84 स्कूलों की ड्रेस सिलाई का कार्य किया है। जिसमें सिर्फ 8 विद्यालयों का भुगतान मिला है। वहां मौजूद खंड विकास अधिकारी पहला ने जल्द दिखवाने के लिए कहा। परिसर में ही बाल विकास परियोजना पहला ने आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने एक गर्भवती मां को पौष्टिक आहार व श्रंगार सामग्री भेंट की। विद्यालय के प्रधानध्यापक आरपी वर्मा ने विद्यालय के 10 जरूरतमंद बच्चों के परिवार को जिलाधिकारी के माध्यम से कंबल भेंट कराए। कार्यक्रम का संचालन कवि अरुण कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में तहसीलदार अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकृष्ण प्रेमी, अवर अभियंता सुंदरलाल वर्मा, एडीओ पंचायत दयाराम भारतीया, पंचायत सचिव अनिरुद्ध वर्मा, एसबी सिंह, शिक्षक सत्यप्रकाश वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहला, शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी