रंग ला रही मेहनत, वैक्सीनेशन को ग्रामीणों में उत्साह

तीन दिन में 28634 लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:40 PM (IST)
रंग ला रही मेहनत, वैक्सीनेशन को ग्रामीणों में उत्साह
रंग ला रही मेहनत, वैक्सीनेशन को ग्रामीणों में उत्साह

सीतापुर : कोविड वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता की शुरू की गई मुहिम काफी सफल साबित हो रही है। छह ब्लॉकों में इलेक्शन मोड में ग्रामीणों का वैक्सीनेशन हो रहा है। अभियान के पिछले तीन दिनों में जो सफलता हासिल हुई है, उसमें 28,634 लोगों ने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन की पहली खुराक ली है। इस तरह ये लोग कोरोना से काफी कुछ हद तक सुरक्षित हो गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पीके सिंह बताते हैं कि इधर पिछले कई दिनों से सीएचसी-पीएचसी के डाक्टर व स्टाफ गांवों में निकलकर कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहा है, जिसके परिणाम भी सार्थक देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया, कोविड वैक्सीनेशन की डीएम हर रोज समीक्षा कर रहे हैं। जिन सीएचसी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कम हो रहा है। उन सीएचसी अधीक्षकों को डीएम बुलाकर उनसे कारण पूछ रहे हैं। साथ ही अधीक्षकों को डीएम सुझाव भी दे रहे हैं, जिसका असर यह है कि इधर पिछले दिनों से कोविड

वैक्सीनेशन कार्य में अच्छा कार्य हुआ है। वैसे हर रोज 14 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रोज का है।

मंगलवार के आंकड़ों में टीकाकरण

8991 लोगों को लगा कोविशील्ड का टीका।

649 लोगों को लगाई गई है कोवैक्सीन।

अभियान में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति

दिन - लगा टीका - प्रगति प्रतिशत में

सोमवार - 8800 - 70.33

मंगलवार - 10194 - 72.8

बुधवार - 9640 - 68.8

कुल लगे टीके - 28,634

लक्ष्य - 14000 डोज रोज

अभियान के ब्लाकों में टीकाकरण

ब्लाक - हुआ टीका

कसमंडा - 904

मिश्रिख - 1320

मछरेहटा - 1056

परसेंडी - 958

लहरपुर - 1078

सिधौली - 866

नोट : उक्त आंकड़े मंगलवार के हैं।

chat bot
आपका साथी