सघन चेकिंग अभियान में 227 वाहनों का चालान

सीतापुर : एआरटीओ टीम ने बुधवार को दोपहिया, चार पहिया वाहनों के खिलाफ चे¨कग अभियान चलाकर कार्रवाई क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:37 PM (IST)
सघन चेकिंग अभियान में 227 वाहनों का चालान
सघन चेकिंग अभियान में 227 वाहनों का चालान

सीतापुर : एआरटीओ टीम ने बुधवार को दोपहिया, चार पहिया वाहनों के खिलाफ चे¨कग अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने वालों का चालान किया गया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि एआरटीओ प्रदीप कुमार, यात्रीकर अधिकारी रेहाना बानो की टीम के साथ रामकोट, नवीन चौक, टोल प्लाजा, खैराबाद, सिधौली, सिविल लाइन, जीआईसी चौराहा, हरदोई चुंगी, काशीराम कालोनी के पास वाहनों की जांच की गयी। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट संचालित 227 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 188 बिना हेलमेट व 39 बिना सीट बेल्ट प्रयोग करते मिले। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। चे¨कग के दौरान विभिन्न वाहनों पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और 2.5 लाख रुपये राजस्व जमा कराया गया। उन्होंने कहा कि अधिकांश हादसे हेलमेट व सीट बेल्ट के अभाव में होते हैं। यातायात नियमों का पालन कर हादसों से बचा जा सकता है। हेलमेट दो पहिया चालक व सहयात्री दोनों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। चे¨कग अभियान में परिवहन विभाग के सुशील कुमार, आदित्य कुमार, अजय कुमार, रमेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी