समस्या निपटाएं तब उठाएंगे राशन

सीतापुर : कस्बे के खाद्य विपणन प्रणाली के राशन गोदाम पर मंगलवार को मांगों को लेकर क्षेत्र क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:47 PM (IST)
समस्या निपटाएं तब उठाएंगे राशन
समस्या निपटाएं तब उठाएंगे राशन

सीतापुर : कस्बे के खाद्य विपणन प्रणाली के राशन गोदाम पर मंगलवार को मांगों को लेकर क्षेत्र के कोटेदारों ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कोटेदारों ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता वह लोग राशन की उठान नहीं करेंगे। कोटेदारों ने आरोप लगाया कि उनका हर तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। गोदाम से राशन उठान करते समय बोरा का वजन भी किया जाता है, जिसमें राशन कम निकलता है। वहीं ग्राम प्रधानों द्वारा भी सत्यापन के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। उनकी मांग है कि ग्राम प्रधान से सत्यापन न कराकर विभागीय अधिकारियों से कराया जाए। कोटेदारों को हर माह पैंतीस हजार रुपये वेतन या फिर दो सौ रुपये प्रति ¨क्वटल कमीशन दिया जाए। उनकी मांगों का जब तक निस्तारण नहीं होगा वह लोग राशन वितरित नहीं करेंगे। गोदाम प्रभारी जूही नुहीस ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार राशन वितरित किया जाएगा। कोटेदारों ने अभी तक किसी तरह का मांग पत्र नहीं दिया है। मांग पत्र मिलेगा तो अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी