1.08 लाख लोगों को लगेगी पहली डोज

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह केंद्रों पर लाभार्थियों की भीड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:59 PM (IST)
1.08 लाख लोगों को लगेगी पहली डोज
1.08 लाख लोगों को लगेगी पहली डोज

चित्र-22 एसआइटी-20-

सीतापुर: पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इन दिनों जिले के छह ब्लाकों में कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। अभियान के पहले दिन सोमवार को गांवों में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला है। कुल 8800 लोगों को टीका लगा। यही हाल दूसरे दिन मंगलवार को भी ग्रामीणों के बीच देखा गया है।

एसीएमओ डा. पीके सिंह ने परसेंडी के गुरईपुर गांव में वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण भी किया है। टीकाकरण की गति बढ़ाने को खुद डीएम विशाल भारद्वाज हर रोज शाम को स्वास्थ्य अधिकारियों व सीएचसी अधीक्षकों के बीच समीक्षा कर रहे हैं। डीएम की सक्रियता से स्वास्थ्य अधिकारियों में भी टीकाकरण के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

-18 प्लस के लिए लगाई गई 109 टीमें:

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पीके सिंह के मुताबिक, छह ब्लाकों में इलेक्शन मोड में कोविड वैक्सीनेशन हो रहा है। इन ब्लाकों में कसमंडा, मिश्रिख, मछरेहटा, परसेंडी, लहरपुर व सिधौली हैं। इन ब्लाकों के कुल 161 गांवों में लाभार्थियों के टीकाकरण को कुल 24 क्लस्टरों में गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में 18 से 44 वर्ष तक की आयु वाले लोगों की संख्या 1,08,424 है। इन सभी लोगों को टीकाकरण किया जाना है। इनके लिए कुल 109 स्वास्थ्य टीमें लगाई गई हैं। इन टीकाकरण टीमों के कार्य की निगरानी को कुल 29 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। सभी छह ब्लाकों में कुल 394 आशा भी टीकाकरण अभियान में लगी हैं।

अर्बन में 757 को लगा टीका:

रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र की 19 सीएचसी पर 7950 टीकाकरण के लक्ष्य के मुताबिक 4273 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ है। यह लक्ष्य के सापेक्ष से 53.75 प्रतिशत है। इसी तरह अर्बन क्षेत्र के अस्पतालों में 757 लाभार्थियों को कोविशील्ड की पहली डोज लगाई गई है। वहीं, बिसवां, महोली व पहला सीएचसी पर को-वैक्सीन लग रही है। इसमें बिसवां में 162, महोली में 159 व पहला में 101 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। दूसरी तरफ सीएचसी पर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 3348 लोगों को टीका लगाया गया है। सोमवार को टीकाकरण की रिपोर्ट

ब्लाक- चिह्नित लाभार्थी -लगा टीका

कसमंडा - 20755 - 483

मिश्रिख - 15989 - 68

मछरेहटा - 18557 - 671

परसेंडी - 14816 - 227

लहरपुर - 17636 - 818

सिधौली - 20671 - 474

chat bot
आपका साथी