वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त

अब सोमवार को होगा टीकाकरण मांग के मुताबिक नहीं मिल रही वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:46 PM (IST)
वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त
वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त

सीतापुर : कोविड वैक्सीन के अभाव में जिले में टीकाकरण का कार्य कमजोर हो गया है। अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी दो राउंड में कुल 5888 डोज वैक्सीन जिले को मिल पाई है। इसमें 5088 डोज कोविशील्ड और 800 डोज को-वैक्सीन बताई जा रही है। गुरुवार को भी करीब चार डोज वैक्सीन जिले को मिली थी। इस तरह जिले को 2400 से लेकर तीन-चार हजार डोज वैक्सीन जिले को मिल पा रही है। टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया, वैक्सीन की उपलब्धता कम होने से टीकाकरण केंद्र पर कई लाभार्थी वंचित भी हो जा रहे हैं। वैक्सीन समाप्त होने पर वंचित लाभार्थियों की नाराजगी भी स्वास्थ्य कर्मियों को झेलनी पड़ रही है। एसीएमओ डा. पीके सिंह ने बताया, वैक्सीन लाने के लिए शनिवार को भी एक गाड़ी लखनऊ भेजी है। अब वहां से कितनी डोज वैक्सीन मिल पाती है यह तो वाहन के लौटने पर ही पता चलेगा, लेकिन हां इतना जरूर है कि मांग के मुताबिक वैक्सीन मुहैया नहीं हो पा रही है। शहर में छह केंद्रों पर चला टीकाकरण अभियान

एसीएमओ डा. पीके सिंह ने बताया, वैक्सीन कम मिल रही है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी पर दो-ढाई व तीन सौ डोज वैक्सीन दे रहे हैं और अर्बन में वैक्सीन अधिक रखते हैं। शनिवार को अर्बन में सेक्रेट हार्ट इंटर कालेज, पीएसी द्वितीय वाहिनी, आरएमपी इंटर कालेज, तीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्य हुआ है। इसमें सेक्रेट हार्ट, पीएसपी द्वितीय वाहिनी और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक टीम ने लाभार्थियों का टीकाकरण किया है। आरएमपी इंटर कालेज में टीकाकरण की चार टीमों ने लाभार्थियों को टीका लगाया है। इसी तरह शहरी में छह एएनएम को अपने क्षेत्र में लाभार्थियों को टीका लगाने को 50-50 डोज वैक्सीन दी है। इस तरह शनिवार को 5888 लोगों को टीका लगा है। वैक्सीन नहीं मिली तो टल गया महाभियान

वैक्सीन के अभाव में ही जिले में टीकाकरण महाभियान शुरू नहीं हो पाया है। वैसे यह महाभियान एक जुलाई से शुरू होना था। इसके संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीमें भी बना ली थीं। जिले में महाभियान का खाका खींचा जा चुका था। जिले में अब तक टीकाकरण की स्थिति

लाभार्थी - प्रथम डोज - द्वितीय डोज

हेल्थ केयर वर्कर - 13837 - 11591

फ्रंट लाइन वर्कर - 13728 - 9784

45 प्लस - 259768 - 55741

18 प्लस - 164589 - 4147

chat bot
आपका साथी