90 स्थलों पर टीकाकरण, फिर भी लाभार्थियों के आंकड़े कमजोर

144946 लोगों ने प्राप्त की है कोविड टीका की पहली डोज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:01 AM (IST)
90 स्थलों पर टीकाकरण, फिर भी लाभार्थियों के आंकड़े कमजोर
90 स्थलों पर टीकाकरण, फिर भी लाभार्थियों के आंकड़े कमजोर

सीतापुर : जिले में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। वैसे लाभार्थियों को टीकाकरण में सुविधा देने के लिए में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 90 स्थलों पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाए हैं। इनमें शहर में जिला अस्पताल की कोविड टीकाकरण की टीम अब आंख अस्पताल में टीका उत्सव में लगी है। वहीं, जिला महिला अस्पताल की नई बिल्डिग के प्रथम तल पर शुरूआत से ही कोविड टीकाकरण हो रहा है। इसके अलावा सभी सीएचसी व अन्य स्थलों को मिलाकर कुल 90 स्थलों पर टीकाकरण कार्य हो रहा है। कोविड टीका को वरीयता देते हुए सरकार ने लाभार्थियों को 24 घंटे सुविधा दी है।

हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करों ने कराया टीकाप्रथम डोज का टीकाकरण कराने वाले हेल्थ केयर वर्कर का प्रतिशत 84.18 रहा है, जबकि दूसरी डोज के टीकाकरण में इनकी संख्या और अधिक कम हो गई। दूसरे डोज का टीका कराने वाले हेल्थ केयर वर्करों का प्रतिशत 66.22 रहा है। इसी तरह 83.23 प्रतिशत फ्रंट केयर वर्करों ने टीकाकरण कराया है, जबकि दूसरी डोज के टीकाकरण में इनका प्रतिशत घटकर 56.36 प्रतिशत रहा। इसी तरह 45 वर्ष की आयु से अधिक वाले लक्षित 3.32 लाख सामान्य लाभार्थियों में 11 अप्रैल तक कुल 35.65 प्रतिशत लोगों में पहली डोज का टीकाकरण हो पाया है।

टीका उत्सव में 85.10 प्रतिशत लगी वैक्सीन

एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया, पहले दिन के टीका उत्सव में 6,021 लोगों में कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 5,244 लोगों ने टीकाकरण कराया है। इस तरह उत्सव में टीका लगवाने वाले लाभार्थियों का प्रतिशत 87.10 है। 11 अप्रैल तक कोविड वैक्सीनेशन का विवरण

लाभार्थी - लक्ष्य - प्रथम डोज - दूसरी डोज

हेल्थ केयर वर्कर - 16,237 - 13,669 - 10,752

फ्रंट लाइन वर्कर - 15,255 - 12,697 - 8,598

45 साल से उपर - 3,32,603 - 1,18,580 - 000

वर्जन- टीकाकरण तेजी से हो रहा है। बीच-बीच वैक्सीन का अभाव हो जाता है। तो कुछ वैक्सीनेशन केंद्रों पर कार्य बंद करना पड़ जाता है। हम बार-बार लोगों से अपील करते हैं कि कोविड टीका लगवा लें। यह निश्शुल्क है। इसके लगने के बाद 60-70 प्रतिशत व्यक्ति कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो जाता है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।

- डॉ. पीके सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी