पंचायत चुनाव : थानों में बलवा ड्रिल, दागे आसू गैस के गोले

जिले के सभी 28 थानों में उपद्रवियों से निपटने का कराया गया अभ्यास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 12:30 AM (IST)
पंचायत चुनाव : थानों में बलवा ड्रिल, दागे आसू गैस के गोले
पंचायत चुनाव : थानों में बलवा ड्रिल, दागे आसू गैस के गोले

सीतापुर : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को थानों में बलवा ड्रिल हुआ। इसमें पुलिस कर्मियों ने चुनाव के दौरान किसी भी बलवा से निपटने का अभ्यास किया। इस दौरान उपद्रवियों को कंट्रोल करने को आंसू गैस के गोले दागे। पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन का अभ्यास कराकर फायरिग प्रशिक्षण हुआ।

शहर कोतवाली में अभ्यास के दौरान एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह मौजूद रहे। बलवा ड्रिल के प्रदर्शन में सिविल ड्रेस में कुछ पुलिस कर्मी लगाए गए थे, जो मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इन्हें शांति बनाए रखने के लिए समझाने को कुछ पुलिस कर्मी भेजे गए, पर प्रदर्शनकारी नहीं माने। जिस पर एलआइयू को उनकी मांगों को सुनने और प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखने की बात समझाने भेजा गया, पर वे तैयार नहीं हुए। जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम भेजी गई। इस टीम ने प्रदर्शनकारियों की टीम पर पानी व रंग की बौछार कर भीड़ को तितर-बितर जरूर कर दिया, पर बलवा कर रहे लोग फिर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। ऐसे में डंडा पार्टी भेजी गई। लाठी चार्ज के बाद भीड़ इधर-उधर हुई और पथराव करने लगी। जिस पर पुलिस कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने और बचाव में आंसू गैस के गोले दागे। रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन का भी प्रयोग किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, किसी भी शांति भंग वाले मामले में पुलिस कर्मियों को न्यूनतम बल प्रयोग करने को बताया गया है। बलवा ड्रिल में दंगा नियंत्रण के उपकरणों की साफ-सफाई भी हुई और उनकी जांच भी की गई है।

chat bot
आपका साथी