कटिया बताओ और कनेक्शन पाओ, UPPCL ने शुरू की नई व्‍यवस्‍था Sitapur News

उत्‍तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की नई योजना कटिया लगाने की सूचना देने पर मिलेगा कनेक्‍शन।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 03:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 08:48 AM (IST)
कटिया बताओ और कनेक्शन पाओ, UPPCL ने शुरू की नई व्‍यवस्‍था Sitapur News
कटिया बताओ और कनेक्शन पाओ, UPPCL ने शुरू की नई व्‍यवस्‍था Sitapur News

सीतापुर, जेएनएन। चोरी से कटिया डालकर घर में रोशनी फैलाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप खुद इस बात की जानकारी बिजली विभाग को देते हैं तो न सिर्फ आप जुर्माने की कार्रवाई से बच जाएंगे बल्कि कनेक्शन भी मिलेगा। पॉवर कॉरपोरेशन की इस पहल के पीछे बिजली चोरी रोककर लाइन लॉस कम करना है।

अवैध तरीके से कटिया डाल रखे लोगों ने इस सुविधा का लाभ लेना शुरू भी कर दिया है। जिले की आबादी करीब 50 लाख हैै। 4.50 लाख घर हैं। मौजूदा वक्त में बिजली विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि, पौने चार लाख कनेक्शन है। इसमें दो लाख दस हजार कनेक्शन अकेले सौभाग्य योजना से बिजली विभाग ने किए हैं। इसके पीछे सरकार की मंशा थी कि, हो रही बिजली चोरी रोककर लाइन लॉस को कम किया जाए।

सरकार की मंशा काफी हद पूरी हुई, लेकिन अब भी बिजली चोरी हो रही है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। 4.50 लाख घर और कनेक्शन पौने चार होना इस बात की तस्दीक कर रहा है कि 75 हजार कनेक्शन नहीं है। इसी को लेकर पॉवर कॉरपोरेशन ने नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत जो लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं, उन्हें एक मौका विभाग की ओर से दिया जा रहा है। ये लोग अगर खुद ही इसकी जानकारी विभाग को देते हैं तो जुर्माने की कार्रवाई नहीं झेलनी पड़ेगी। विभाग कनेक्शन देगा, लेकिन इसके लिए शुल्क अदा करना पड़ेगा। लोगों ने इस सुविधा का लाभ लेना शुरू कर दिया है। 

ये हैं शर्ते

कटिया डालने वाला व्यक्ति एक्सईएन या सब स्टेशन जाकर सूचना दे।  घर से अधिकतम 40 मीटर की दूरी पर खंभा लगा होना चाहिए।  झुग्गी झोपडिय़ों में सिर्फ प्रीपेड मीटर लगाकर कनेक्शन दिए जाएंगे।  कनेक्शन वाली जगह पर बिजली का पुराना बकाया हो।  1912 पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। -कोर्ट में चल रहे विवादित घरों में ये नहीं लागू होगा। 

नंबर गेम 50 लाख की आबादी जिले की 4.50 लाख घर हैं 3.75 लाख कनेक्शन हैं 2.10 लाख कनेक्शन हुए सौभाग्य से 35 कनेक्शन हो चुके हैं अब तक

क्या कहते हैं अधिकारी ?
एसी एनपी सिंह ने कहा कि उर्जा मंत्री ने एक सप्ताह पहले आदेश दिए हैं। सुविधा लागू हो गई है। अब तक 35 लोग कनेक्शन करा चुके हैं। जो लोग सीधे आकर आवेदन नहीं देना चाहते हैं वे ऑनलाइन कर झटपट योजना का सितंबर माह तक लाभ ले सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी