5556 ने छोड़ी चित्रकला व भौतिक विज्ञान की परीक्षा

ह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्वह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्वह्वश्च ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:25 PM (IST)
5556 ने छोड़ी चित्रकला व भौतिक विज्ञान की परीक्षा
5556 ने छोड़ी चित्रकला व भौतिक विज्ञान की परीक्षा

सीतापुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के 10वें दिन दोनों पालियों में 5556 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। सुबह की पाली में हाईस्कूल में चित्रकला विषय की परीक्षा हुई, इसमें 34,774 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इन अभ्यर्थियों में से 31,382 ने परीक्षा दी है, जबकि 3392 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे हैं। इसी पाली में इंटरमीडिएट के दो विषयों की परीक्षा हुई। इसमें चित्रकला आलेखन विषय की परीक्षा 15,201 अभ्यर्थियों को देनी थी। इसमें 13,715 लोगों ने परीक्षा दी है, जबकि 1486 अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा छोड़ी है। चित्रकला प्राविधिक प्रश्न पत्र की परीक्षा में 56 बच्चों में 6 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी है। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से हाईस्कूल में वाणिज्य और इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई है। इसमें हाईस्कूल में वाणिज्य वर्ग के 391 अभ्यर्थियों में 27 ने परीक्षा छोड़ी है। इसी तरह इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान के प्रश्न पत्र की परीक्षा के लिए 11,927 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इसमें 11,282 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। जबकि 645 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी