हाईस्कूल व इंटर के लिए आईं 6.43 लाख उत्तर पुस्तिकाएं

सीतापुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा-2019 छह फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इससे पहले बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए जिले को 6.42 लाख उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 11:15 PM (IST)
हाईस्कूल व इंटर के लिए आईं 6.43 लाख उत्तर पुस्तिकाएं
हाईस्कूल व इंटर के लिए आईं 6.43 लाख उत्तर पुस्तिकाएं

सीतापुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा-2019 छह फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इससे पहले बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए जिले को 6.42 लाख उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी हैं। ये उत्तर पुस्तिकाएं शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के कोठार में रखी गई हैं, जहां से परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। वितरण कार्य में लगे जीआइसी के सहायक अध्यापक जगदीश प्रसाद गुप्त ने बताया कि इस बार इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को मिलने वाली 'अ' कॉपी में 28 व 'ब' कॉपी में 12 पेज कवर सहित होंगे। इसी तरह हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को दी जाने वाली 'अ' कॉपी कवर सहित 16 और 'ब' कॉपी 12 पेज होंगे।

जगदीश प्रसाद गुप्त के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाएं उन्हीं परीक्षा केंद्रों को दी जा रही हैं, जो केंद्र के सभी परीक्षा कक्षों में वॉयस रिकॉर्डरयुक्त सीसी कैमरा लगे होने का प्रमाण पत्र और विद्यालय की मुहर लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 30 परीक्षा केंद्र उत्तर पुस्तिकाएं ले गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले को हाईस्कूल परीक्षा के लिए 2,97,474 'अ' और 1,18,990 'ब' उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1,74,200 'अ' और 52,260 'ब' उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं। जिनका वितरण परीक्षा केंद्रों को किया जा रहा है। इस तरह हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीथार्थियों के लिए जिले को कुल 6,42,924 उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं। वितरण कार्य में सहयोग में लगे जीआइसी के ही सहायक अध्यापक शिव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अभी इंटरमीडिएट की 'ब' कॉपियां और आनी हैं। इसके अलावा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कला पत्र आने को शेष हैं।

chat bot
आपका साथी