जिपं की 'रिकार्ड बुक' में दर्ज हार-जीत के अनूठे रिकार्ड

16 विजेताओं को मिले 10 हजार से ज्यादा वोट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:51 PM (IST)
जिपं की 'रिकार्ड बुक' में दर्ज हार-जीत के अनूठे रिकार्ड
जिपं की 'रिकार्ड बुक' में दर्ज हार-जीत के अनूठे रिकार्ड

गोविद मिश्र, सीतापुर

जिला पंचायत सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें अध्यक्ष की कुर्सी पर हैं। इसके लिए भी अंदर ही अंदर घमासान शुरू हो चुका है। आज हम बात अध्यक्ष की कुर्सी की नहीं, हाल ही में हुए चुनाव के कुछ अनूठे रिकार्डों की कर रहे हैं। अपनों के बीच दिलचस्प जंग हुई है। यही नहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन पर मतदाताओं ने खूब वोट लुटाए हैं। ऐसे में अगर चुनावी किताब के पन्नों को पलटें तो कुछ अनूठे और रोचक रिकार्ड भी दिखते हैं। चलिए, इन्हीं पर नजर डालते हैं। हरगोविद वोटरों को सबसे ज्यादा भाए

वार्ड नंबर छह के विजेता हरगोविद एक ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्हें वोटरों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। जिले के 79 वार्डों में अकेले हरगोविद ही ऐसे हैं, जिन्हें 16327 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3578 वोट मिले। ऐसे में इस चुनाव में हरगोविद ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने 12749 मतों से जीत दर्ज की। सिर्फ चार ही ऐसे विजेता हैं, जिन्होंने हरगोविद की 12749 मतों की जीत से ज्यादा वोट पाए।

वार्ड नंबर 22 के जीतेंद्र सिकंदर

जिपं की जंग में वार्ड नंबर 22 का चुनावी गणित सबसे ज्यादा उलझाऊ रहा। इस वार्ड में जीतेंद्र कुमार जीते। उन्हें 2561 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार 2559 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह वार्ड में महज दो वोट ज्यादा हासिल कर जीतेंद्र ने जीत का स्वाद चखा। दिलचस्प बात यह है कि जिपं चुनाव में सिर्फ दो उपविजेताओं को ही जीतेंद्र से कम वोट मिले। एक तो उनसे हारने वाले और दूसरी वार्ड 16 की उपविजेता, जिन्हें 2419 मत मिले। शेष 77 उपविजेता भी जीतेंद्र से ज्यादा वोट पाए लेकिन हार गए।

ससुर-बहू के बीच 'रिकार्ड की जंग'

इस बार जिपं चुनाव में ससुर-बहू की जोड़ी भी मैदान में थी। दोनों भाजपा समर्थित थे। वार्ड 58 से श्रद्धा सागर और 74 से शिवकुमार गुप्त। भाजपा समर्थित दोनों प्रत्याशियों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया भी। श्रद्धा सागर ने 9729 मत पाए और अपनी प्रतिद्वंद्वी को 2102 मतों से पराजित किया। वहीं उनके ससुर शिवकुमार गुप्त को 8246 मत ही मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र यादव को 969 मतों से हराया। ससुर बहू के चुनाव को देखें तो दोनों जीत तो गए लेकिन, बहू श्रद्धा सागर मतों और जीत के अंतर में अपने ससुर से आगे रहीं। शिवकुमार गुप्त के लिए यह जरूर खास रहा कि उन्होंने तमाम विरोध के बावजूद निवर्तमान अध्यक्ष को पराजित किया।

16 विजेताओं का स्कोर पांच अंकों में

वार्ड विजेता प्राप्त मत

06 हरगोविद 16327

68 विजय वर्मा 14739

77 दीपेंद्र प्रताप सिंह 14668

48 रमेश कुमार 13978

69 विद्यावती 12857

11 निर्मला देवी 12739

04 किरन 12689

02 वीरेंद्र कुमार 12585

67 महदेई 11537

73 सुधा वर्मा 11434

57 दुरविजय सिंह 10939

14 अर्जुन लाल 10896

03 हरिमोहन 10644

55 शांती देवी 10502

34 बिदेश्वरी 10295

60 किरन देवी 10055

chat bot
आपका साथी