कोरोना से और दो रोगियों की मौत, 49 नए मरीज मिले

12042 संक्रमितों में 11271 रोगी संक्रमण से हो गए मुक्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 11:19 PM (IST)
कोरोना से और दो रोगियों की मौत, 49 नए मरीज मिले
कोरोना से और दो रोगियों की मौत, 49 नए मरीज मिले

सीतापुर : जिले में रविवार को भी दो और रोगियों की कोविड से मौत होने की पुष्टि सीएमओ ने की है। इस तरह कोरोना से जिले में अब तक कुल मृतकों की संख्या 170 हो गई है। उधर, शनिवार रात को सीएमओ को प्राप्त हुई सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 49 नए रोगी मिले हैं। इनमें 27 पुरुष व 22 महिलाएं हैं। इन नए रोगियों में 20 वर्ष से कम आयु के चार बच्चे हैं। 55 वर्ष से कम आयु के 31 लोग और 55 वर्ष से अधिक आयु के 14 लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं।

अब जिले में सिर्फ 601 एक्टिव कोविड रोगी

कोविड रोगियों में रिकवरी की दर काफी अच्छी होने से सीएमओ डॉ. मधु गैरोला की भी राहत महसूस कर रही हैं। बताया, शुरू से अब तक जिले में कुल 12,042 लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं। इनमें 11,271 रोगी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बड़ी बात यह है कि इन संक्रमणमुक्त रोगियों में 9,306 लोग अपने घर में ही रहकर कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं। सिर्फ 1,965 रोगी अस्पताल से स्वस्थ हुए हैं। सीएमओ ने बताया, वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना रोगियों में सिर्फ 601 लोग हैं। सीएमओ ने उम्मीद जताई कि एक्टिव रोगी भी जल्द ही संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे। सीएमओ ने बताया, पिछले एक महीने में ठीक होने वाले कोविड रोगियों की संख्या 5816 है। उन्होंने बताया, खैराबाद एल-2 कोविड अस्पताल व जिला महिला अस्पताल के कोविड वार्ड में वर्तमान में एक भी कोरोना का रोगी भर्ती नहीं है। हिद अस्पताल अटरिया में भी जिले का कोई कोविड रोगी भर्ती नहीं बचा है। हां, लखनऊ के अस्पतालों में जिले के 16 कोरोना रोगी भर्ती हैं।

जिला अस्पताल में खाली हो गए बेड

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया, राहत इस बात की है कि जिले में कोविड का संक्रमण काफी कम हो गया है। इसलिए एल-2 कोविड अस्पताल में रोगियों की संख्या सिर्फ 10 शेष बची है। सीएमएस को उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन में ये रोगी भी संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट जाएंगे। इसी तरह अस्पताल के सारी वार्ड में भी मात्र 15-16 रोगी भर्ती बचे हैं। सर्जिकल व आर्थो वार्ड में 21-21 रोगी हैं। महिला वार्ड में 10-11 रोगी भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी