कल्ली चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित

कांस्टेबल पर सर्विस रिवाल्वर तानने व बाग कटाने में रुपये लेने का मामला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 11:21 PM (IST)
कल्ली चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित
कल्ली चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित

सीतापुर : एसपी आरपी सिंह ने कल्ली चौकी इंचार्ज महेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही कांस्टेबल योगेश कुमार व जय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। यही नहीं, इन आरोपितों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच सीओ बिसवां सुशील कुमार सिंह को सौपी है। एसपी इस कार्रवाई के आधार पर आरोपितों के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को भी अनुशासित रहने का संदेश दिया है। एसपी ने ये कार्रवाई दो मामलों में की है। पहला, कांस्टेबल पर सर्विस रिवॉल्वर तानने के मामले में दारोगा महेंद्र प्रताप सिंह और अनुशासनहीनता के आरोप में कांस्टेबल योगेश कुमार को निलंबित किया है। दूसरा मामला, बाग कटान में 70 हजार रुपये लेने के आरोप में कांस्टेबल जय प्रताप सिंह को निलंबित किया गया है। अनुशासनहीनता का परिचय देने वाले इन दोनों मामलों को शुक्रवार के अंक में दैनिक जागरण ने प्रमुखता से छापा था।

बुधवार रात कल्ली पुलिस चौकी इंचार्ज महेंद्र प्रताप सिंह पर कांस्टेबल योगेश कुमार ने सर्विस रिवॉल्वर तान देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। इस मामले में सीओ से लेकर कोतवाली तक आरोपित दारोगा के बचाव की स्थिति में देखने को मिला था। गुरुवार को ही दूसरा मामला, बाग कटान में 70 हजार रुपये लेने का सामने आया तो सीओ एमपी सिंह ने भी अपने को कल्ली पुलिस चौकी से परेशान हो जाना बताया था। पेड़ कटान मामले में खुद ठेकेदार राकेश सिंह ने अपने वायरल वीडियो में कांस्टेबल जय प्रताप सिंह को 70 हजार रुपये देने की बात कही थी। हालांकि, पेड़ कटान का मामला सुर्खियों में आने पर दारोगा महेंद्र प्रताप सिंह ने दोपहर को मिश्रिख कोतवाली में ठेकेदार व बाग मालिक के विरुद्ध मुकदमा लिखाया था। दारोगा के स्तर से कार्रवाई से पहले समय रहते रात में ही वन विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार राकेश सिंह व बाग मालिक प्रयाग नारायण के विरुद्ध 50 हजार रुपये का जुर्माना व वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा भी लिखा था।

chat bot
आपका साथी