कोविड से तीन की मौत, 155 नए रोगी मिले

गुरुवार रात की रिपोर्ट में नए कोविड रोगियों में 110 पुरुष व 45 महिलाओं के साथ 15 बच्चे भी शामिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 11:40 PM (IST)
कोविड से तीन की मौत, 155 नए रोगी मिले
कोविड से तीन की मौत, 155 नए रोगी मिले

सीतापुर : जिले में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक कोविड से तीन और रोगियों की मौत हो गई है। यह मृतक रोगी कहां के हैं, इस संबंध में सीएमओ कार्यालय से स्पष्ट नहीं किया गया है। दूसरी तरफ गुरुवार रात सीएमओ को प्राप्त 1821 सैंपलों की जांच में 155 नए कोविड रोगी मिले हैं। इसमें 110 पुरुष व 45 महिलाएं हैं। इन संक्रमितों में 20 वर्ष से भी कम आयु के 15 लोग शामिल हैं। इसी तरह 55 साल से कम आयु के 126 लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 55 वर्ष से अधिक वाले वाले संक्रमितों की संख्या 155 है। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया, 55 वर्ष से अधिक आयु वाले संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य रोगी जो गंभीर स्थिति में उन्हें भी अस्पताल भेजा जा रहा है। शेष सामान्य लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इन्हें जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सांस नहीं ले पाने से युवक की मौत

घंटाघर चौराहे के समीप के निवासी 38 वर्षीय बड़े को सांस में दिक्कत थी। बताया जा रहा है बड़े की तबियत बुधवार से बिगड़ी थी। शुक्रवार सुबह तबीयत अधिक खराब होने पर परिवारजन उन्हें जिला अस्पताल लाए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वोट करने आए मजदूर की गांव में मौत

अटरिया : सिधौली क्षेत्र के ससेना निवासी हरिप्रसाद गुरुवार को गांव में वोट डालने आया था। वोटिग के बाद शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवारजन उसे निजी अस्पताल ले गए थे, जहां हरिप्रसाद की रात में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरिप्रसाद को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह लखनऊ में मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था।

chat bot
आपका साथी