कोरोना से तीन की मौत, 129 नए रोगी मिले

नए रोगियों में 112 पुरुष 17 महिलाएं संक्रमित इनमें नौ बचे भी हो गए हैं कोरोना पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:45 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 129 नए रोगी मिले
कोरोना से तीन की मौत, 129 नए रोगी मिले

सीतापुर : सीएमओ की दैनिक कोविड रिपोर्ट में जिले में कोरोना से मरने वाले आंकड़ों में और वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात से सोमवार दोपहर तक दो और रोगियों की मौत हो गई है। इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी के एक बुजुर्ग प्रमोद कुमार मिश्र की जिला अस्पताल के एल-2 में रविवार रात को मौत हो गई थी। उधर दूसरी तरफ रविवार रात सीएमओ को प्राप्त 1978 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में कोविड के 129 नए रोगी मिले हैं। अब जिले में एक्टिव रोगियों का आंकड़ा 1397 हो गया है। शुरू से अब तक जिले में कुल 10,690 रोगी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चके हैं। नए 129 कोविड रोगियों में 112 पुरुष और 17 महिलाएं हैं। इनमें भी 20 वर्ष से कम नौ बच्चे संक्रमित हो गए हैं। सबसे अधिक 112 रोगी 55 साल से कम आयु वाले हैं। पूर्व विधायक की पत्नी का निधन

रेउसा : पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह झीन बाबू की पत्नी सुनीता सिंह का सोमवार दोपहर लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। 30 दिन में कोविड से 46 मौतें

नौ मई की सीएमओ की कोविड स्टेटस रिपोर्ट बताती है कि पिछले सात दिनों में कोरोना से सात लोगों की मौत हुई है। जबकि पिछले 30 दिनों में जिले में कोविड से 46 लोगों की मौतें हुई हैं। 30 दिन पहले कोविड से मृत्यु दर 0.85 प्रतिशत थी, जो पिछले सात दिन में बढ़कर 1.70 प्रतिशत हो गई है। महीने भर में मिले पांच हजार रोगी

बताया जा रहा है कि जिले में कोविड का संक्रमण काफी फैल रहा है। पिछले तीस दिनों में जिले में 5396 कोविड रोगी मिले हैं। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला आमजन से कोरोना से बचने के लिए बार-बार अपील कर रही हैं। सीएमओ ने कहा, जरूरी न हो तो लोग घर से न निकलें। घर निकले तो मास्क जरूर धारण करें। भीड़ में न जाएं।

नैमिषारण्य से श्रद्धालुओं को किया गया वापस

सीतापुर : सोमवार को तीर्थ स्थित ललिता देवी मंदिर, चक्रतीर्थ और काशीकुंड तीर्थ पर कुछ श्रद्धालु आए। यह लोग मुंडन संस्कार कराने के लिए तीर्थ पर एकत्र थे। जबकि मंदिर आदि स्थानों पर आने की मनाही है। इन लोगों को पुलिस प्रशासन ने सख्ती से वापस किया। पुलिस ने मां ललिता देवी मंदिर, काली पीठ व बस अड्डे के पास एकत्र लोगों को वापस भेजने की कार्रवाई की।

अमावस्या में नैमिषारण्य न आएं श्रद्धालु

मंगलवार को वैशाख मास की अमावस्या है। इस अमावस्या के पर्व को हिदूजन श्रद्धा विश्वास के साथ मनाते हुए सेतुआ दान करते हैं। कोरोना काल होने के कारण राज्य सरकार ने 17 मई तक लगाया कोरोना क‌र्फ्यू लगा रखा है। तीर्थ के सभी मंदिर एवं धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। श्रद्धालुओं के नैमिषारण्य आने पर पाबंदी रहेगी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार के आदेश के तहत पुलिस प्रशासन ने नैमिषारण्य में प्रवेश करने वाली सभी सीमायें सील कर दी हैं। जिसके साथ साथ तीर्थ में प्रवेश करने वाले प्रमुख मार्ग भी आज अमावस्या होने के कारण बैरियर लगाकर बंद कर दिये गए हैं। सिर्फ अतिआवश्यक कार्य वाले एवं मरीजों को ही आने-जाने की छूट रहेगी।

chat bot
आपका साथी