अवैध असलहा बनाने वाले तीन शातिरों को दबोचा

गद्दीपुर गांव में सरायन नदी किनारे बाग में बना रहे अवैध शस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 12:23 AM (IST)
अवैध असलहा बनाने वाले तीन शातिरों को दबोचा
अवैध असलहा बनाने वाले तीन शातिरों को दबोचा

सीतापुर : कोतवाली देहात पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गद्दीपुर गांव में सरायन नदी के पड़ोस बाग में छापामार कर अवैध असलहा बनाते तीन आरोपितों धर दबोचा है। इनके पास से 15 निर्मित और 18 अ‌र्द्ध निर्मित असलहे बरामद किए हैं। साथ ही असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। एएसपी-उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया, पंचायत चुनाव की ²ष्टि से तीनों अभियुक्त अवैध असलहा बनाने में सक्रिय थे। इसकी भनक लगते ही कोतवाली देहात पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। ये लोग लखीमपुर खीरी, लखनऊ, हरदोई में अवैध शस्त्रों का कारोबार करते हैं। एएसपी ने कहा, दबोचे गए तीनों अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास है। ये लोग शातिर अपराधी हैं। जो पंचायत चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ने की उम्मीद में पहले से ही शस्त्र निर्माण एवं बिक्री की तैयारी में थे। इनको कोतवाली प्रभारी ओपी तिवारी, एसएसआइ देवेंद्र सिंह, दारोगा राजकरन सिंह, हेड कांस्टेबल यादुवेंद्र यादव, अमर सिंह व राहुल कुमार ने पकड़ा है। एएसपी उत्तरी ने इस कार्रवाई को उल्लेखनीय बताया।

गिरफ्तार हुए अवैध असलहा कारोबारी

शिव भगवान वर्मा व पंकज वर्मा निवासी अकबरपुर मुन्नापुरवा लहरपुर, नरेश पासी बहेरवा थाना कोतवाली लहरपुर। इनमें शिव भगवान वर्मा के विरुद्ध लहरपुर थाने में सात और कोतवाली देहात में दो मुकदमे हैं। पंकज वर्मा पर कोतवाली देहात में दो और नरेश पर लहरपुर थाने में एक व कोतवाली देहात में दो मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी

15 अदद निर्मित और 18 अदद अ‌र्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र, 14 कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण।

तमंचा-कारतूस के साथ छह दबोचे गए

मछरेहटा, इमलिया सुल्तानपुर, मानपुर व लहरपुर थाना पुलिस ने चेकिग के दौरान छह अभियुक्तों को तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा है। मछरेहटा में बरसंधिया निवासी रमाशंकर चौधरी, गंगापुर का किशोरी पासी तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा गया है। इमलिया सुल्तानपुर में गनेई मजरा हेमपुर का अवधेश तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा गया है। लहरपुर में गाजीपुर का राम लखन, घोड़ सरिया गांव का रामेश्वर और बागवानी टोला का इरफान तमंचा-कारतूस के साथ दबोचा गया है।

chat bot
आपका साथी