परीक्षा छूटने पर नाराज हुए परीक्षार्थी, किया जमकर हंगामा

सीतापुर विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते जिले के डिग्री कालेजों में स्नातक द्वितीय व तृतीय वष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:11 PM (IST)
परीक्षा छूटने पर नाराज हुए परीक्षार्थी, किया जमकर हंगामा
परीक्षा छूटने पर नाराज हुए परीक्षार्थी, किया जमकर हंगामा

सीतापुर: विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते जिले के डिग्री कालेजों में स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के एचकेएम में दोपहर एक बजे छात्राएं पहुंची। उनको दो बजे पर्यावरण की परीक्षा देनी थी।

यहां छात्राओं को बताया गया कि परीक्षा पहली पाली में आठ बजे ही हो गई। छात्राओं को जब यह पता चला तो उन्होंने हंगामा करना शुरू किया। छात्राओं का कहना था कि उनको परीक्षा कार्यक्रम के परिवर्तन की सूचना नहीं दी गई। प्रवेशपत्र पर रविवार को दोपहर दो बजे का समय भी लिखा है। अब अचानक से परीक्षा होना बताया जा रहा है। प्राचार्य डा. दीपशिखा सिंह विद्यालय में नहीं थीं। छात्राओं ने उनसे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन काल अटेंड नहीं होने पर डीएम आवास पहुंची। यहां छात्राओं से एसडीएम सदर ने मुलाकात की प्राचार्य दीपशिखा से बात की। प्राचार्य ने कहा परीक्षा समय में परिवर्तन यूनीवर्सिटी के निर्देश पर हुआ था। वाट्सएप ग्रुप पर सूचना भी डाली गई, नोटिस विद्यालय बोर्ड पर चस्पा भी की गई थी। फिर भी छात्राओं के हित के लिए यूनिवर्सिटी बात की जाएगी। परीक्षा तिथि निर्धारित होने पर जानकारी दे दी जाएगी। एसडीएम अमित भट्ट के समझाने के बाद छात्राएं मान गईं और वापस चली गईं। आरएमपी महाविद्यालय में भी यह समस्या आई यहां पर छात्रों ने बताया केंद्र संचालक डा. यामिनी पांडेय से बात हुई है, उन्होंने परीक्षा अग्रिम तिथि में कराने का आश्वासन दिया है। सिधौली: गांधी परास्नातक एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने परीक्षा छूटने पर हंगामा किया। एसडीएम संतोष राय ने वार्ता कर छात्र छात्राओं को शांत कराया। एसडीएम ने महाविद्यालय प्रशासन से बात की तो उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय बदले जाने की जानकारी छात्रों को दी जा चुकी थी। महाविद्यालय के बाहर नोटिस भी चस्पा की गई थी। नोटिस किसी शरारती तत्व ने फाड़ दिया है। एसडीएम ने विद्यार्थियों को वार्ता कर शांत कराया। एसडीएम ने कहा इस विषय में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर परीक्षा को सम्पन्न कराने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी