समाज को नशा मुक्त बनाना है उद्देश्य: सांसद

सिधौली को नशामुक्त बनाने की विद्यार्थियों ने ली शपथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:28 AM (IST)
समाज को नशा मुक्त बनाना है उद्देश्य: सांसद
समाज को नशा मुक्त बनाना है उद्देश्य: सांसद

सीतापुर: मेरे बेटे की तरह किसी का बेटा, भाई नशे की वजह से मौत के मुंह न समा जाए इसलिए मैंने यह अभियान शुरू किया है। युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाना ही इस अभियान का उद्देश्य है। अपना देश, प्रदेश, जिला, नगर, कस्बा व गांव नशा मुक्त हो। यह बात मोहनलाल गंज सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त अभियान अंतर्गत कही। कस्बे के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को शपथ दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लड़कों व लड़कियों को नशा न लेने का संकल्प कराना है। यह अभियान मेरी संवेदनाओं से जुड़ा है। उन्होंने कहा यदि देश के नौजवानों को बुराइयों से बचाना है तो नई पीढ़ी के लोगों को नशे से रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा लखनऊ में शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर रन फॉर नशा मुक्त समाज आंदोलन आयोजित किया जाएगा। प्रधानाचार्य डॉ केके शुक्ल ने छात्रों व अभिभावकों से अभियान में जुड़ने के लिए कहा। समारोह का संचालन राकेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामकरन रावत, जिला मंत्री सुधीर सिंह, सौरभ सिंह, सभासद प्रतीक सिंह, प्रकाश नरायन रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना होगा: रविशंकर प्रसाद

सीतापुर: महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए तथा निर्भीकता पूर्वक असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला करना चाहिए। यह बात क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद ने जहांगीराबाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम में कही। थानाध्यक्ष रनवीर सिंह ने महिला सशक्तिकरण तथा उनके अधिकारों और सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए कहा आप डरें नहीं अपने अधिकारों को समझें। पुलिस हर समय आपकी सहायता व सुरक्षा के लिये तत्पर हैं। उन्होंने वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 1076 व आपातकालीन सेवा 112 , स्वास्थ्य सेवा 102 तथा एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में जानकारी दी। महिला आरक्षी रूबी ने महिलाओं और बालिकाओं से कहा कि अगर फोन पर कोई गलत काल आती है या अश्लील मेसेज आता है तो घर वालों से छिपायें नहीं तुरन्त बताएं। अगर फिर भी संकोच हो तो पुलिस को बताएं। डरें नहीं, डटकर मुकाबला करें। इस मौके पर थाना सदरपुर के उपनिरीक्षक, आरक्षी, महिला आरक्षी सहित सैकड़ों महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी