गन्ना तौलाने को पसीना बहा रहे किसान

स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द स्ह्वद्दड्डह्मष्ड्डठ्ठद्ग 2द्गद्बद्दद्धद्बठ्ठद्द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:29 AM (IST)
गन्ना तौलाने को पसीना बहा रहे किसान
गन्ना तौलाने को पसीना बहा रहे किसान

सीतापुर : डालमिया चीनी मिल रामगढ़ का गन्ना केंद्र सुरैंचा पर किसानों की दो दर्जन से अधिक गन्ना भरी ट्रालियां खड़ी थी। धूप में केंद्र पर किसान मिल से ट्रक आने की राह देख रहे थे। कब ट्रक आएगा कब तौल होगी। ऊपर से गन्ना उतराई के लिए किसानों से 300 से 500 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। इस समय वैसे भी गन्ना सूख रहा है। किसान किसी तरह खेत खाली करने को परेशान हैं। वहीं केंद्रों पर वाहन समय से नहीं आते। जिससे दो- दो दिन तौल में लग रहे हैं। यह हाल प्रतिदिन का है। किसान को एक ट्राली तौल कराने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। गन्ना विभाग से लेकर मिल अधिकारी तक शिकायतों पर संज्ञान नहीं ले रहे। एक तो गन्ना सूख रहा है। ऊपर से दो-दो दिन इंतजार करने में नुकसान हो रहा है। किराये से गन्ना लेकर आने वाले किसानों को अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है। शिकायतों पर भी मिलों की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ध्वस्त चल रही है। इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। जिन किसानों की किसी तरह पर्ची आई उनको तौल कराने के लिए गन्ना केंद्रों पर पूरा दिन इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं बहुत से किसान पर्ची की राह देख हैं। शिकायत पर भी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सुधारी नहीं जा रही। सरैयां के किसान सूर्य प्रसाद, विक्रमपुर के इंद्रकुमार सिंह ने बताया कि गन्ना तौल कराना सबसे बड़ा काम है। अकबरपुर के गुनीराम, पूरनलाल ने बताया कि ट्रक आते नहीं। ट्राली से गन्ना उतराई भी देनी पड़ रही है। पैसे न देने पर ट्राली खाली नहीं की जाती। वर्जन-

चीनी मिल प्रबंधन से बात कर वाहन की व्यवस्था कराएंगे। अवैध वसूली की शिकायत किसान करें कार्रवाई करेंगे।

दुष्यंत कुमार, जिला गन्ना अधिकारी

chat bot
आपका साथी