किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का कराएं भुगतान

सीतापुर : किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा सोमवार को विकास भवन के समक्ष ध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:53 PM (IST)
किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का कराएं भुगतान
किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का कराएं भुगतान

सीतापुर : किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा सोमवार को विकास भवन के समक्ष धरना दिया गया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए महासभा के जिला संयोजक कामरेड संत राम रावत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य नहीं दे पा रही है। डीजल, खाद, बीज के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिससे किसानों की कमर टूट गई है। कर्ज में डूबे किसान आत्म हत्या कर रहे हैं। मोदी सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है और पूंजीपतियों का करोड़ों रुपया माफ कर रही है। कामरेड फूल ¨सह यादव ने कहा कि योगी सरकार के नादिर शाही फरमान से छुट्टा एवं आवारा पशु किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं। गन्ना किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है, जिसका भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर इस नादिर शाही सरकार को 2019 में जवाब दिए जाने की बात कही। इस दौरान कामरेड अर्जुन लाल, ज्ञान प्रकाश वर्मा, महावीर, महेश प्रसाद, गुड्डू, सुनील, राम गुलाम आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी