कोरोना के प्रति अपनों को जागरूक करें छात्र

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद इंडियन साइंस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:42 PM (IST)
कोरोना के प्रति अपनों को जागरूक करें छात्र
कोरोना के प्रति अपनों को जागरूक करें छात्र

सीतापुर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसाइटी तथा सेक्रेड हार्ट डिग्री कालेज तत्वावधान में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कोविड-19 से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के तीसरे दिन आज आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लहरपुर रोड स्थित श्रीकृष्ण कृपा विद्या ज्ञान स्थली इंटर कालेज तथा इसके समीपवर्ती गांवों में जन जागरूकता अभियान में कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

प्रधानाचार्य जलीस अहमद के नेतृत्व में कोविड-19 से बचाव तथा रोकथाम हेतु व्याख्यान दिया गया। सेक्रेड हार्ट डिग्री कालेज के प्राणी विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. योगेश चंद्र दीक्षित ने छात्र छात्राओं को परिवारजनों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय विक्रम सिंह ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी निर्देशों व नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित आरके वाजपेयी ने छात्र छात्राओं को 19 से बचाव हेतु अभियान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सुझाव दिया। भोजन अवकाश के उपरांत लखनऊ से आए कठपुतली विशेषज्ञ शिव नारायण श्रीवास्तव तथा सोनाली ने कठपुतली नृत्य तथा लघु नाटिका के माध्यम से कोविड-19 से बचने तथा सभी को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूक किया। तदोपरांत छात्र छात्राओं के तीन समूह बनाकर महमूदपुर अकबरपुर एवं फिरोजपुर गांव में भ्रमण एवं जागरूकता के लिए भेजा गया। जिनका नेतृत्व नीरू अवस्थी महेंद्र पाल तथा एनके गुप्ता ने किया। ग्रामीण अंचलों में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में इन टुकड़ियों ने जाकर लघु नाटिका तथा कठपुतली नृत्य द्वारा ग्रामीणों तथा छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी