खेल प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने क्रीड़ा स्थल पर दिखाई प्रतिभा

खैराबाद ब्लाक की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आरएमपी में हुआ संचालन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:05 PM (IST)
खेल प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने क्रीड़ा स्थल पर दिखाई प्रतिभा
खेल प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने क्रीड़ा स्थल पर दिखाई प्रतिभा

सीतापुर: खैराबाद ब्लाक की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एआरएमपी मैदान पर हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अनिल कुमार व आरएमपी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रजनीकांत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर की। खैराबाद बीईओ अशोक कुमार यादव आभार व्यक्त किया व बैच लगाकर सम्मान किया। मंच संचालन योगेंद्र पांडेय व डा अनुपम मिश्रा ने किया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर आशीष, द्वितीय ज्ञानेन्द् व तृतीय ललित रहे। बालिका वर्ग में प्रथम काजल, द्वितीय प्रियांशी, तृतीय स्थान पर कौशल्या रहीं। 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक, द्वितीय आशीष, तृतीय ललित रहे। बालिका वर्ग में प्रथम रूपाली, द्वितीय अजरा व तृतीय स्थान प्रियांशी ने प्राप्त किया। प्राथमिक 400मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्वप्निल, द्वितीय विकास, तृतीय स्थान पर रोहित रहे। बालिका वर्ग में पल्लवी ने प्रथम, सानिया ने द्वितीय व काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर जूनियर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम अनुराग शुक्ला, द्वितीय लवकुश तृतीय रजनीश स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनम, द्वितीय पायल, तृतीय स्थान पर वर्तिका रहीं। 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम शोभित, द्वितीय सुमित तथा तृतीय दिवांश रहे। 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम मोहित, द्वितीय यश कन्नौजिया, तृतीय स्थान पर सचिन पांडेय रहे। बालिका वर्ग में प्रथम शीतलम, द्वितीय शीतल, तृतीय स्थान पर अनय रहे। 600 मीटर में प्रथम कौशलेंद्र, द्वितीय मनीष, तृतीय स्थान पर अतुल राज, बालिका वर्ग में पहले स्थान पर यूशि, द्वितीय स्थान पर प्रियांशी भार्गव, तृतीय रोली रहीं।

पुरस्कार वितरण आरएमपी पीजी कालेज के प्राचार्य डा. रजनीकांत श्रीवास्तव, डीसीडीएफ अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा ने किया। इस मौके पर नरेश मिश्रा, अपूर्व दीक्षित, मनीष पांडेय, विवेक पंडित, पवन सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, रंजना कनौजिया, अंजली वाजपेयी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी