अब तक 1272 दावेदारों ने खरीदा जिला पंचायत सदस्य का पर्चा

दावेदारों ने लाइन में लगकर खरीदा नाम-निर्देशन पत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:40 PM (IST)
अब तक 1272 दावेदारों ने खरीदा जिला पंचायत सदस्य का पर्चा
अब तक 1272 दावेदारों ने खरीदा जिला पंचायत सदस्य का पर्चा

सीतापुर : सदर तहसील के कक्ष संख्या-10 में जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा खरीदने वाले दावेदारों की भीड़ जमा हुई। मंगलवार को 115 उम्मीदवारों ने कोविड-गाइडलाइन का पालन कर नामांकन पत्र खरीदा। 106 नाम-निर्देशन पत्र आरक्षित व नौ अनारक्षित नामांकन पत्र खरीदे गए। नामांकन पत्र बिक्री शुरू होने से अब तक 1272 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा है। नामांकन पत्र बिक्री के पहले दिन 19 पर्चे खरीदे गए थे। वहीं ब्लाकों में बनाए गए नामांकन पत्र बिक्री काउंटर पर भी उम्मीदवारों की लाइन लगी। उम्मीदवारों ने प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद का नामांकन पत्र खरीदा।

चालान जमा करने को बैंक में जुटी भीड़

शहर की स्टेट बैंक शाखा में मंगलवार को भी उम्मीदवारों की लाइन लगी। जमानत राशि जमा करने के लिए दावेदार बैंक खुलने से पहले ही पहुंच गए। सुबह से ही गेट के बाहर उम्मीदवार अथवा समर्थकों की लाइन नजर आने लगी। बैंक खुलने के बाद दावेदारों की भीड़ और अधिक बढ़ गई। जमानत राशि जमा करने में उम्मीदवारों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा। जमानत राशि जमा करने लिए भीड़ का यह नजारा शहर ही नहीं ब्लाकों की बैंक शाखाओं में भी दिखा। मिश्रिख, सिधौली, महोली आदि सभी कस्बों में दावेदार चालान जमा करने में हलकान दिखे।

नामांकन पत्रों की ब्लाकवार खरीद के आंकड़े

ब्लाक प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य

सिधौली 32 24 70

महोली 29 20 53

मिश्रिख 29 55 52

पहला 30 27 64

बिसवां 53 54 55

महमूदाबाद 30 26 68

हरगांव 55 50 38

पिसावां 48 41 28

बेहटा 77 67 108

chat bot
आपका साथी