एसडीएम ने राशन का कराया मिलान

सीतापुर : कस्बे के बस स्टॉप पर सोमवार देर रात ई-रिक्शा से लाद कर ले जाए जा रहे सरकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:39 PM (IST)
एसडीएम ने राशन का कराया मिलान
एसडीएम ने राशन का कराया मिलान

सीतापुर : कस्बे के बस स्टॉप पर सोमवार देर रात ई-रिक्शा से लाद कर ले जाए जा रहे सरकारी खाद्यान्न के 5 बोरे गेहूं को नागरिकों ने रोक कर रिक्शा सहित पुलिस को सौंप दिया था। पूछताछ पर टड़ईकलां के रिक्शा चालक दिनेश कुमार ने गेहूं का उठान कोटेदार सुशील माहेश्वरी के यहां से करने की बात स्वीकार की थी। चालक के मुताबिक ये राशन वह बसंतपुर गांव ले जा रहा था। मामले की खबर उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो कोटेदार सुशील माहेश्वरी की गल्ले की दुकान को पूर्ति निरीक्षक ने सील कर दिया गया था। मंगलवार को उपजिलाधिकारी एआर फारुकी द्वारा गठित की गई चार सदस्यीय टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ओम प्रकाश राना, नायब तहसीलदार श्रीराम, पूर्ति निरीक्षक सदर अवधेश कुमार पांडेय व स्थानीय पूर्ति निरीक्षक मयंक श्रीवास्तव को कोटे की दुकान पर भेजकर मौजूद खाद्यान्न का स्टॉक रजिस्टर से मिलान कराया। एसडीएम फारुकी ने बताया कि खाद्यान्न के स्टॉक की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी