विज्ञान प्रगति का माध्यम

सीतापुर : संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:59 PM (IST)
विज्ञान प्रगति का माध्यम
विज्ञान प्रगति का माध्यम

सीतापुर : संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एआरटीओ डॉ. उदित नरायन पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में भारती शिक्षा समिति के संभाग निरीक्षक सुरेश ¨सह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बिना ज्ञान के विज्ञान अधूरा है और बिना विज्ञान के प्रगति संभव नहीं है। इससे पहले संभाग निरीक्षक सुरेश ने कार्यशालावृत्त व उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में विद्या भारती द्वारा संचालित सीतापुर संकुल के कुल 15 विद्यालय के बच्चों प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जुगुल किशोर गो¨वद प्रसाद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रबंधक आशीष मेहरोत्रा, प्रधानाचार्य अवरीश कुमार, रामगुलाम वर्मा, राजेशवर रस्तोगी व रमेश मेहरोत्रा आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी