सोमवार से खुलेंगे माध्यमिक विद्यालय

शिक्षक कर्मचारी रहेंगे विद्यालय में उपस्थित। बच्चों को दी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 10:33 PM (IST)
सोमवार से खुलेंगे माध्यमिक विद्यालय
सोमवार से खुलेंगे माध्यमिक विद्यालय

सीतापुर: यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों को छह जुलाई से खोलने के लिए डीआइओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं। विद्यालयों में केवल शिक्षक, कर्मचारी आएंगे। डीआइओएस नरेंद्र शर्मा ने सभी शिक्षक से विद्यालय आने पर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव का पालन करने को कहा है। शिक्षकों से उन्होंने कहा है कि विद्यालय भवन, फर्नीचर को सैनिटाइज करा लें। शिक्षकों के विद्यालय आने के पूर्व अपनी थर्मल जांच कर लें। शिक्षक शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। विद्यालय में हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि रखें।

छात्रों को दें ऑनलाइन शिक्षा

सभी शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा देनी होगी। इसके लिए 15 जुलाई तक समय सारणी पाठ्यक्रम तैयार कर करना होगा। जिसके अनुसार छात्रों को नियमित तौर पर पढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी