गिट्टी डालकर छोड़ दिया बेलहरी-पनरभू मार्ग

वर्ष 2017 में मार्ग पर डाली गई थी गिट्टी-पत्थर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:34 PM (IST)
गिट्टी डालकर छोड़ दिया बेलहरी-पनरभू मार्ग
गिट्टी डालकर छोड़ दिया बेलहरी-पनरभू मार्ग

औरंगाबाद (सीतापुर) : ये तस्वीर बेलहरी से पनरभू मार्ग की है। आपको बता दें कि, 2017 में विधान सभा चुनाव से पहले ये मार्ग दुरुस्त होना था। ठेकेदार ने शुरूआत में गिट्टी-पत्थर डलवाया तो सड़क बनने की उम्मीद में ग्रामीणों को बड़ी खुशी हुई। कुछ समय बाद काम ठप हो गया, पहले तो गांव वाले कुछ समझ नहीं पाए। धीरे-धीरे करते चार-पांच महीने हो गए और अधूरे काम को पूरा करने का नंबर नहीं आया। फिर 2018 में गांव वालों ने मार्ग अधूरा होने की शिकायत करना शुरू कर दिया पर, अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। तीन किमी लंबाई वाले इस मार्ग बनने से बेलहरी, ततरोई, रामशाला, गौरिया, पनाहनगर, भिकनापुर, कादीनगर, मानपुर, लालपुर, असरफनगर सहित कई अन्य गांवों की राह आसान हो जाती। ग्रामीण संतोष तिवारी, डॉ. बंशीलाल, शिवगोपाल, बैजू, गुड्डू, छोटेलाल, नीरज, अनूप आदि लोग बताते हैं कि शुरूआती दौर में ठेकेदार ने काम अच्छा किया। पहले सड़क को खोदवाया, बराबर कराया और फिर गिट्टी-पत्थर डलाया पर, इसके बाद अचानक काम बंद हो गया। तब से आज तक ये मार्ग उसी स्थिति में है। गिट्टी-पत्थर की वजह से इस मार्ग पर वाहन निकलना मुश्किल है। पैदल चलने में दिक्कत होती है।

chat bot
आपका साथी