कोरोना से आरएमपी के प्राचार्य की मौत, 11 संक्रमित

- जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते समय हुआ निधन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:33 AM (IST)
कोरोना से आरएमपी के प्राचार्य की मौत, 11 संक्रमित
कोरोना से आरएमपी के प्राचार्य की मौत, 11 संक्रमित

सीतापुर : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार तो कम हुई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को शहर के आरएमपी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह का निधन हो गया।

डिग्री कॉलेज के प्राचार्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के एल-दो वार्ड में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था। लखनऊ अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। दोपहर बाद शहर के गोपालघाट पर उनका कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। डॉ. आरके सिंह ने जुलाई में आरएमपी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य का पदभार संभाला था। वहीं, बुधवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में जिले में 11 नए कोरोना मरीज पाए गए। शहर के मुहल्ला सिविल लाइन में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला कारागार व सीएमओ आवास में एक-एक मरीज पाया गया है। पिसावां में एक, संदना इलाके में एक मरीज मिला है। सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि, बुधवार को 1805 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 11 की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को 1747 लोगों का सैंपल लिया गया। पिसावां : बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 49 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट से की गई। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी