स्थानांतरित पुलिस कर्मी पर मालखाने की जिम्मेदारी

एएसपी ने हेड मोहर्रिर को चेताया सप्ताह भर के अंदर लें चार्ज नहीं तो कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:37 AM (IST)
स्थानांतरित पुलिस कर्मी पर मालखाने की जिम्मेदारी
स्थानांतरित पुलिस कर्मी पर मालखाने की जिम्मेदारी

सीतापुर : मंगलवार की रात आठ बजे एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अभिलेखों में अंकन अधूरा मिला है। लेखा-जोखा जीडी पर अंकित पर आठ-नंबर रजिस्टर पर अंकन नहीं मिला। मालखाना के मुआयने के दौरान एएसपी को बताया गया इसका चार्ज अभी भी हेड मोहर्रिर रामदास के पास है, जबकि हेड मोहर्रिर रामदास का स्थानांतरण कई महीने पहले लखनऊ हो गया था। इस बात पर एएसपी-उत्तरी ने शहर कोतवाली में तैनात हेड मोहर्रिर बृज लाल सरोज से कड़ी आपत्ति जताई। चेताया कि स्थानांतरित कर्मी से एक सप्ताह के अंदर चार्ज प्राप्त करें और उन्हें अवगत भी कराएं। इस मामले में हीलाहवाली पर वह कार्रवाई करेंगे। एएसपी उत्तरी ने आइजीआरएस में प्राप्त अर्जियों को भी देखा। कहा, निस्तारण में समय-सीमा और गुणवत्ता को वरीयता दें ताकि कोई भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण सी ग्रेड में न जाने पाए। एएसपी महिला हेल्प डेस्क भी पहुंचे। यहां अभिलेखों का रख-रखाव दुरुस्त पाया। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर भी संतोष जताया है। परिसर में जर्जर भवनों को ढहाने के संबंध में कोतवाली प्रभारी तेज प्रकाश सिंह को कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कहा, कंपोजिट भवन के लिए प्रस्ताव बनाएं। परिसर में खड़े वाहनों के संबंध में उन्होंने कहा, कार्रवाई के दायरे में जो वाहन काफी समय न्यायिक प्रक्रिया में फंसे हैं। उनके संबंध में न्यायालय में संपर्क कर प्रक्रिया को पूरा करा लें। कब्र से शव निकालकर पीएम के लिए भेजा

सीतापुर : पुलिस ने ढाई वर्ष के एक मासूम का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने यह कार्रवाई परिवारजन द्वारा मासूम की हत्या का आरोप लगाने के बाद की है।

कोतवाली के पैंतेपुर चौकी के तकिया मजरा केशरवारा में रईस का ढाई वर्षीय बेटा अयाज 17 फरवरी की शाम घर से लापता हो गया था। परिवारजन ने तलाश की लेकिन पता नहीं चला। रात 11 बजे बच्चे का शव घर से कुछ दूर तालाब में मिला। 18 फरवरी को परिवारजन ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया था। दो दिन बाद मृतक के पिता रईस ने गांव की शहनाज पत्नी मेंहदी हसन पर हत्या का शक जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा गया कि पूर्व में बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इसपर शहनाज ने हत्या की धमकी दी थी। शहनाज को तालाब की ओर से आते हुए भी देखा गया था। पीड़ित ने प्रकरण को लेकर एसपी से भी कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार को तहसीलदार अशोक कुमार, कोतवाल अनिल पांडेय ने गांव पहुंचकर बच्चे का शव कब्र से बाहर निकलवाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी