जिले वासियों को राहत, कोई मौत नहीं, सिर्फ 33 रोगी मिले

3084 सैंपलों की जांच में मिले हैं 33 नए कोविड रोगी अब तक 4.82 लाख सैंपलों की हुई जांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 11:41 PM (IST)
जिले वासियों को राहत, कोई मौत नहीं, सिर्फ 33 रोगी मिले
जिले वासियों को राहत, कोई मौत नहीं, सिर्फ 33 रोगी मिले

सीतापुर : कोविड का संक्रमण काफी कुछ कम हो गया है। इससे जिले वासियों को काफी राहत मिली है। अच्छी खबर यह है कि मंगलवार को किसी भी कोविड रोगी की मौत होने की मनहूस खबर सुनने को नहीं आई है। राहत इस बात की है कि अब कोविड के नए रोगी काफी संख्या में मिल रहे हैं। सोमवार रात सीएमओ को प्राप्त 3,084 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 33 नए रोगी मिले हैँ। इनमें 20 पुरुष व 13 महिलाएं हैं। सीएमओ ने बताया, शुरू से अब तक 4.82 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की गई है। इसमें कुल 12,097 रोगी संक्रमित हुए हैं। 397 रोगी होम आइसोलेशन में

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया, वर्तमान में जिले में कोविड के कुल 450 एक्टिव रोगी हैं। 397 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में 10 रोगी और लखनऊ के अस्पतालों में जिले में के नौ कोविड रोगी भर्ती हैं। सीएमओ ने कहा, घर में रहकर जिले में कुल 9,474 कोविड रोगियों ने कोरोना से जंग जीती है। इसी तरह कोविड अस्पताल में भर्ती होकर 2,002 रोगी स्वस्थ हुए हैं। पिछले महीने भर में स्वस्थ होने वाले कोविड रोगियों की संख्या 5687 है। ऑक्सीजन लेवल डाउन होने से महिला की मौत

पिसावां : पिसावां गांव के कनेडी सिंह की 36 वर्षीय पत्नी बंदिता सिंह की सोमवार रात मौत हो गई। मौत का कारण ऑक्सीजन लेवल 44 हो जाना बताया जा रहा है। सीएचसी के डॉ. अवनीश कुमार ने बताया, तीमारदार महिला को सोमवार शाम को अस्पताल लाए थे। पल्स ऑक्सीमीटर से उसके ऑक्सीजन को जांचा गया तो 44 निकला था। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। एंबुलेंस महिला को जिला अस्पताल लिए जा रही थी कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। डॉ. अवनीश कुमार ने बताया, उन्हें पता चला है कि महिला कई दिनों से बीमार थी। कोई झोलाछाप इलाज कर रहा था। गंभीर होने पर तीमारदार उसे अस्पताल लाए थे।

chat bot
आपका साथी