जेल में निरुद्ध रामपुर सांसद आजम खां व बेटे अब्दुल्ला को भी हो गया कोरोना

पहले एंटीजन में पॉजिटिव मिले सांसद पर आरटी-पीसीआर में आजम व उनके बेटे दोनों संक्रमित मिले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 10:58 PM (IST)
जेल में निरुद्ध रामपुर सांसद आजम खां व बेटे अब्दुल्ला को भी हो गया कोरोना
जेल में निरुद्ध रामपुर सांसद आजम खां व बेटे अब्दुल्ला को भी हो गया कोरोना

सीतापुर : विभिन्न मामलों में आरोपित रामपुर के सांसद सपा नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला को कोरोना हो गया है। ये पिता-पुत्र 27 फरवरी 2020 से जिला कारागार में उच्च सुरक्षा सेल में निरुद्ध हैं। इनके साथ ही जेल में कुल 14 बंदी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वैसे आजम के बेटे अब्दुल्ला का गुरुवार को एंटीजन जांच में सैंपल निगेटिव आया था, पर आरटी-पीसीआर में अब्दुल्ला भी संक्रमित पाए गए हैं। सांसद आजम खां एंटीजन जांच में पॉजिटिव मिले थे और अब आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में भी संक्रमित मिले हैं।

जेलर आरएस यादव ने बताया, सांसद आजम खान का सैंपल एंटीजन से जांचा गया था, जबकि अन्य 13 बंदियों के सैंपल आरटी पीसीआर की जांच में पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह कुल 14 संक्रमित बंदियों में दो महिला बंदी भी हैं। जेलर ने बताया, आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध थे। अब दोनों को अलग किया गया है। इस तरह शुरुआत से अब तक जिला कारागार में कुल 124 बंदी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

छह बार आजम की हो चुकी है जांच

जेल सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत से अब तक सांसद आजम खान के कोरोना संक्रमण की कुल छह बार जांच हुई है। इसमें छठवीं बार में वह संक्रमित मिले हैं। जेल अस्पताल के डॉक्टर व अन्य कर्मी आजम व उनके बेटे के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। डॉ. पीयूष पांडेय ने बताया कि आजम खां व उनके बेटे स्वस्थ हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

जेल में निरुद्ध है 2061 बंदी

जिला कारागार में 2061 बंदी विरुद्ध हैं। जिसमें 85 महिला बंदी हैं, जबकि 150 बंदी ऐसे हैं, जो 60 साल से अधिक के हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के बंदियों को कोविड टीका लगाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी