आयुष्मान भारत : लाभ मिलेगा या नहीं, वेबसाइट पर देखें

सीतापुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ चार लाख 26 हजार 467 परिवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:38 PM (IST)
आयुष्मान भारत : लाभ मिलेगा या नहीं, वेबसाइट पर देखें
आयुष्मान भारत : लाभ मिलेगा या नहीं, वेबसाइट पर देखें

सीतापुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ चार लाख 26 हजार 467 परिवारों मिलेगा। एक परिवार के 5 सदस्यों को इसमें कवर किया जायेगा। बाद में पूरे परिवार को लाभ मिलेगा। इसकी पात्रता 2011 के जनगणना के आधार पर तय की जाएगी। इलाज के लिए जिले के 13 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।

ये बहुत जरूरी

- मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड। इसके अलावा आधार कार्ड उसके परिवार की आइडी से भी ¨लक होना चाहिये।

- पात्र परिवारों का 2011 की सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना नाम होना जरूरी है। ऐसे जानें सूची में नाम

आपका नाम सूची में है या नहीं, यह जानने के लिए आप योजना की वेबसाइट (www.ड्डढ्डठ्ठद्धश्चद्व.द्दश्र1.द्बठ्ठ) पर चेक कर सकते हैं। सरकार की ओर से स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर पर भी आप अपनी पात्रता जांच सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर-14555 पर आप कॉल करके यह जान सकते हैं, की आप इस योजना की लाभार्थी सूची में हैं की नहीं।

पूरी तैयारी के बाद लागू हुई योजना

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति को जानने के लिए वर्ष 2011 में सरकार ने सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना करवाई थी। इसमें परिवारों के आंकड़े जुटाए थे। इन आंकड़ों को सामाजिक अनुसंधानों व विकास की रणनीति बनाने में प्रयोग किया जा रहा है। आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र लोगों के चयन में इन आंकडों को ही आधार माना गया है। वर्जन

'2011 की जनगणना के आधार पर लाभार्थियों का चयन खुद ब खुद हो जाएगा। इसे लोग वेबसाइट पर जाकर देख भी सकते हैं। इसी के कोड से लाभार्थियों का जरूरत पड़ने पर इलाज किया जाएगा।'- पीके ¨सह, नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत

chat bot
आपका साथी