रोपे गए 52 लाख पौधे, आएगी हरियाली और खुशहाली

वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में जिले में लगाए गए 52 लाख से पौधे रोपे गए। नोडल अधिकारी व सांसद राजेश वर्मा ने पीटीसी में किया पौधारोपण। शहर से गांव तक चला अभियान।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:38 PM (IST)
रोपे गए 52 लाख पौधे, आएगी हरियाली और खुशहाली
रोपे गए 52 लाख पौधे, आएगी हरियाली और खुशहाली

सीतापुर : जिले में हरियाली और खुशहाली के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन 52 लाख पौधे लगाए गए। वन विभाग ने आवंटित लक्ष्य से 35 हजार अधिक पौधारोपण करते हुए 16.65 लाख पौधे लगाए। सभी वन रेंज क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया।

पंचायती राज विभाग, मनरेगा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास आदि विभागों ने भी आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण किया। वृहद पौधारोपण अभियान में वन विभाग की ओर से पुलिस ट्रेनिग सेंटर में कराए गए पौधारोपण कार्यक्रम में जिले की नोडल अधिकारी मिनीस्ती एस ने भाग लिया। नोडल अधिकारी, सांसद राजेश वर्मा, डीएम अखिलेश तिवारी और डीएफओ अनिरूद्ध पांडेय ने पीटीसी परिसर में पौधे लगाए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने सिविल लाइन स्थित महावीर पार्क में पौधारोपण किया। डीएम सहित सीडीओ संदीप कुमार, एडीएम विनय पाठक ने भी पौधे लगाए। जिले की सभी तहसीलों में पौधारोपण किया गया। शहर में दस स्थानों पर पौधारोपण किया गया। साईं मंदिर के समीप स्थित साईं वाटिका में महिला पतंजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष अंशू गुप्ता की अगुवाई में महिलाओं ने पौधारोपण किया।

शिक्षकों ने रोपे पौधे, संरक्षण का संकल्प

सीतापुर : दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने दस-दस पौधे लगाए। पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ. ज्योति साह, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. अनुपमा आदि मौजूद रहीं।

रोटरी क्लब ने लगाए पौधे

सीतापुर : रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब ने गांव रस्यौरा स्थित महर्षि बाल्मीकि आश्रम में पीपल, नीम, जामुन, कटहल, आंवला, आम आदि पौधे लगाए। इस मौके पर रवि रतन, हरीश साहू, सुनील मेहरोत्रा, विनय अग्रवाल, भरत कुकरेजा, सुजी श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी