कोविड से बच रहे लोग, घर-घर सर्वे, रोगियों को मिली दवा किट

सीतापुर गुरुवार को दैनिक जागरण की टीम ने कोविड के दृष्टिगत गांवों में जायजा लिया। देखा ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:49 PM (IST)
कोविड से बच रहे लोग, घर-घर सर्वे, रोगियों को मिली दवा किट
कोविड से बच रहे लोग, घर-घर सर्वे, रोगियों को मिली दवा किट

सीतापुर: गुरुवार को दैनिक जागरण की टीम ने कोविड के दृष्टिगत गांवों में जायजा लिया। देखा गया कि लोग कोविड से बचाव कर रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें भी सक्रिय हैं। नव निर्वाचित प्रधान भी अलर्ट हैं। इमलिया : इस गांव में करीब छह हजार आबादी है। हर रोज चार-पांच सौ लोगों का आवागमन सीतापुर शहर में रहता है। अभी तक इस गांव का कोई ग्रामीण कोविड संक्रमित होना नहीं बताया जा रहा है। हालांकि यहां इंडियन बैंक शाखा में 11 मई को प्रबंधक समेत दो कर्मी कोविड पॉजिटिव मिले हैं। ये कर्मी कैसे संक्रमित हुए, यह स्पष्ट नहीं है, पर इसमें एक कर्मी ने फोन पर बताया बैंक में कई गांवों से ऐसे-ऐसे खातेदार जमा-निकासी करने आ रहे थे जो बीमार थे। गांव में आशा ने स्वास्थ्य सर्वे किया है, पर कुछ एक बुजुर्ग जरूर जुकाम, बुखार से बीमार मिले हैं। बोलीं प्रधान, गांव में सब ठीक है

इमलिया गांव की प्रधान रेशमा बानो ने बताया, उनके गांव में प्रवासी श्रमिक पंचायत चुनाव के दौरान आ गए थे। वह सब ठीक हैं। हां, शहर में लोगों का आना-जाना रहता है। गांव में लगभग हर रोज कर्मी आकर साफ-सफाई करता है। सैनिटाइजेशन भी कराया है। गांव में सीएचसी है। इसका लाभ मिलता है। पीतपुर : इस ग्राम पंचायत में छह मजरा हैं। गुलाबपुर, पहाड़पुर, अब्दीपुर, त्रिलोकापुर, रजिस्टरपुरवा व पीतपुर। गांव की आबादी करीब पांच हजार है। मजरा गुलाबपुर में कुछ दिन पहले बाहर से आई एक महिला कोविड पॉजिटिव हो गई थी। हालांकि इस महिला ने गृह जिले में लौटकर जांच कराई थी। खैर, इसके संक्रमित होने का प्रभाव गांव में किसी पर नहीं देखा गया है। एएनएम किरन पांडेय ने बताया, आशा राजेश्वरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू सिंह ने 270 घरों में जाकर स्वास्थ्य सर्वे कर लिया है। इसमें कोई बीमार नहीं मिला है। मजरा त्रिलोकापुर के जगदीश ने बताया, उनके गांव में गनीमत है कि कोरोना नहीं फैला है। सभी बचाव करते हैं। सब ठीक है, लोग बचाव कर रहे हैं..

पीतपुर प्रधान कुसमा देवी ने बताया, उनके गांव में स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जाकर लोगों से बीमारी के बारे में पूछताछ की है। सब लोग ठीक हैं। कुछ बीमार मिले तो आशा ने उन्हें दवाइयां दी हैं। गांव में साफ-सफाई पर भी लोग ध्यान दे रहे हैं। वर्जन-

पांच से नौ मई तक घर-घर स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। सर्वे में 855 जुकाम, खांसी, बुखार वाले मिले हैं। इनमें एंटीजन किट से 647 लोगों के सैंपल जांचे हैं। बैंक शाखा के दो कर्मी संक्रमित मिले हैं। बीमार लोगों को दवा किट बांटी गई हैं।

- डॉ. कुमार गौरव, अधीक्षक-सीएचसी एलिया

chat bot
आपका साथी