नामांकन आज, उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक को मिलेगा प्रवेश

प्रधान बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के दावेदार संबंधित ब्लाक में नामांकन दाखिल करेंगे। ब्लाकों पर न्याय पंचायतवार काउंटर बनाए गए हैं। बैरीकेडिग करा दी गई और गोले भी बनवाए गए। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार सदर तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन कक्ष निर्धारित किए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:34 PM (IST)
नामांकन आज, उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक को मिलेगा प्रवेश
नामांकन आज, उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक को मिलेगा प्रवेश

सीतापुर : प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार शनिवार से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन शनिवार व रविवार को ही किया जा सकेगा। नामांकन में कोविड नियमों का विशेष ख्याल रखा जाएगा। उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक को ही नामांकन परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन के समय दो गज की दूरी का पालन भी करना होगा। शारीरिक दूरी के नियम को ध्यान में रखकर नामांकन कक्ष के बाहर गोले भी बनाए गए हैं।

ब्लाकों पर पर्चा दाखिल करेंगे प्रधान व बीडीसी : प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के दावेदार संबंधित ब्लाक में नामांकन दाखिल करेंगे। ब्लाकों पर न्याय पंचायतवार काउंटर बनाए गए हैं। बैरीकेडिग करा दी गई और गोले भी बनवाए गए। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार सदर तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन कक्ष निर्धारित किए जा चुके हैं।

12 काउंटर पर जमा होगा पर्चा

पिसावां : ब्लाक इलाके की 12 न्याय पंचायतों की 98 ग्राम सभाओं से प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद का नामांकन दाखिल करने के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं। एडीओ पंचायत प्रभारी हृषिकेश शुक्ला ने बताया कि नामांकन के समय कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उम्मीदवार के साथ एक प्रस्तावक ही प्रवेश करेगा।

सरैंया : ब्लाक में होने वाले नामांकन के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं। एडीओ पंचायत दयाराम भारतीया ने बताया कि, नामांकन की तैयारी पूरी हो चुकी है। गोले भी बनवा दिए गए हैं।

हरगांव में बनाए गए 13 काउंटर

हरगांव : प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन को ब्लाक परिसर में 13 काउंटर बनाए गए हैं। एडीओ पंचायत विनय कुमार के मुताबिक नामांकन में कोविड नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। आंकड़ों में प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य

- 1599 ग्राम सभाएं हैं जिले में

- 1596 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा

- 79 जिला पंचायत सदस्य पद हैं

- 1978 बीडीसी पद हैं

- 20204 ग्राम पंचायत सदस्य के पद हैं नामांकन में कब क्या

- 17 व 18 अप्रैल यानी दो दिन नामांकन दाखिल किया जाएगा।

- उम्मीदवार सुबह आठ बजे से शाम पांच तक नाम-निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे।

- 19 व 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

- नाम वापसी व प्रतीक चिह्न आवंटन 21 अप्रैल को होगा। प्रतीक चिह्न दोपहर बाद तीन बजे से आवंटित किए जाएंगे।

- जिले में 29 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना दो मई को होगी।

chat bot
आपका साथी