मौरंग से लदे ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौत

परिवार में शादी थी खाते से रुपये निकालने को बेटे के साथ बाइक पर बैंक जा रही थी बेवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:05 AM (IST)
मौरंग से लदे ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौत
मौरंग से लदे ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौत

सीतापुर : रेउसा क्षेत्र के रमुवापुर गांव में मंगलवार को मौरंग से लोड ट्रक ने एक बाइक सवार महिला को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। बाइक चला रहे मृतक महिला के बेटे कृष्ण कुमार को भी चोटें आई हैं। बेवा जुगुला देवी बेटे कृष्ण कुमार के साथ रमुवापुर में बैंक जा रही थीं। रास्ते में रमुवापुर में आशाराम मिश्र के घर के पास हादसा हो गया। मौरंग से लदे ट्रक की साइड लगने से बाइक सवार जुगुला उछलकर ट्रक के अगले पहिया के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जुगुला देवी अभी 50 वर्ष की थीं। वह लौकी नेवादा गांव की रहने वाली थीं। इनके पति गोबरे की भी पांच साल पहले मौत हो गई थी। घायल बाइक चालक कृष्ण कुमार का प्रारंभिक उपचार कराया गया है। कृष्ण कुमार ने बताया, उसकी मां को बैंक से रुपये निकालने थे। परिवार में शादी थी इसलिए वह रमुवापुर बैंक शाखा जा रहा था। फिलहाल घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक को कब्जे में लिया है। मृतक जुगुला के चार बेटे कृष्ण कुमार, राधा मोहन, घनश्याम, चंद्रप्रकाश व एक बेटी बिट्टो है।

रामकोट क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार तीन घायल

सीतापुर : मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो सवार तीन सवारियां जख्मी हो गईं। बताया जाता है भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से ट्रक गेहूं लादकर सीतापुर जा रहा था। कस्बे में मुख्य बाजार के पास सीतापुर की ओर से आ रहे ऑटो में इस ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया। ऑटो सवार सचिन दीक्षित निवासी तरीनपुर सीतापुर, अर्चना देवी पत्नी विनय निवासी रामकोट, कलावती पत्नी कल्लू निवासी गिरधरपुर थाना मिश्रिख घायल हो गए। थानाध्यक्ष संजीत कुमार सोनकर ने बताया, घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ट्रक कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी