शिक्षामित्र व पैराटीचर ऑनलाइन करेंगे धरना-प्रदर्शन

शिक्षामित्र व पैराटीचर अपनी मांगों के निस्तारण के लिए अनोखे ढंग से धरना प्रदर्शन करने की प्लानिग की है। यह प्रदर्शन ट्विटर फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:48 PM (IST)
शिक्षामित्र व पैराटीचर ऑनलाइन करेंगे धरना-प्रदर्शन
शिक्षामित्र व पैराटीचर ऑनलाइन करेंगे धरना-प्रदर्शन

सीतापुर: अभी तक ऑनलाइन बैठक, सेमिनार होते देखा सुना गया है। लेकिन इसबार शिक्षामित्र व पैराटीचर अपनी मांगों के निस्तारण के लिए अनोखे ढंग से धरना प्रदर्शन करने की प्लानिग की है। यह प्रदर्शन ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। यह प्रदर्शन एसएम फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा। फाउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने बताया प्रदेश का शिक्षामित्र व पैराटीचर वर्षों से संघर्षरत हैं। लेकिन उनकी मांगों का अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है। इसलिए सभी शिक्षामित्र 14 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया यह प्रदर्शन अनोखे ढंग का होगा। जिसमें सभी शिक्षामित्र स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से एक घंटा सुबह व एक घंटा शाम को अपने घर पर ही धरना देंगे। अपनी मांगों को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक ट्विटर, फेसबुक, मेल के माध्यम से भेजेंगे। हम सबकी मुख्य मांग राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विशेष प्रावधान कर प्री प्राइमरी में शिक्षामित्रों, पैराटीचर्स समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक मांगों का पूर्णरूप से निस्तारण नहीं हो जाता है।

chat bot
आपका साथी