फटपाथ पर पॉर्किंग, रास्ते पर आवागमन मुश्किल

लालबाग से वैदेही वाटिका तक हाईवे पर खतरनाक है सफर फुटपाथ पर कब्जेदारी बेतरतीब खड़े वाहन बनते हैं जाम का कारण खाद्य पदार्थों के ठेले भी बनते हैं परेशानी की वजह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 10:38 PM (IST)
फटपाथ पर पॉर्किंग, रास्ते पर आवागमन मुश्किल
फटपाथ पर पॉर्किंग, रास्ते पर आवागमन मुश्किल

सीतापुर : सोमवार दोपहर के 12 बजे थे, लालबाग से ट्रांसपोर्ट चौराहे तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। जेल रोड मोड़ पर भीषण जाम था। पास मांग रहे वाहनों के हॉर्न का शोर था। पूरे दिन राहगीरों को इस जाम के झाम का सामना करना पड़ा। वहीं, रोडवेज बस अड्डा के बाहर भी बसों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर चालक-परिचालक लखनऊ..लखनऊ की आवाज लगा रहे थे। पीछे के वाहन पास के लिए लगातार हॉर्न बजा रहे थे। रोडवेज बसें चौराहे के आगे भी लखनऊ तरफ सवारियों के इंतजार में खड़ी थीं। चौराहे पर जाम लगने से ट्रैफिक पुलिस भी परेशान दिखी। इस कारण लगता है हाईवे पर जाम

लालबाग से वैदेही वाटिका तक हाईवे के दोनों किनारों पर वाहन की अवैध पॉर्किंग है। यहां तक कि दो पहिया व चौपहिया वाहन मिस्त्री के दुकानदार भी मरम्मत योग्य वाहन खड़़ा कर फुटपाथ घेरे हैं। ऐसे में एक तरफ डिवाइडर और दूसरी तरफ वाहनों की अवैध पॉर्किंग से आवागमन मुश्किल होता है।

वहीं, वैदेही वाटिका के पास वाहन मरम्मत की दुकानों के सामने आधी रोड तक मरम्मत योग्य भारी वाहन खड़े रहते हैं। वहीं, मार्ग के कुछ हिस्से में खाद्य पदार्थों के ठेले-खोमचे लगे रहते हैं। जिससे रास्ता और अधिक सकरा होता जाता है। फुटपाथ खाली हों तो न लगे जाम

फुटपाथ खाली कराने को कोई जिम्मेदार तैयार नहीं है। शास्त्रीनगर के राजेश कुमार का कहना है कि जाम का कारण और कोई नहीं है ये फुटपाथ पर कब्जा करने वाले लोग ही हैं। उनका मानना है कि यदि फुटपाथ फ्री हो जाएं तो लालबाग से लेकर वैदेही वाटिका तक कहीं पर भी जाम नहीं लगेगा।

chat bot
आपका साथी