बसों का नहीं निश्चित ठिकाना, यात्रियों को हो रही परेशान

कस्बे में बस स्टॉप न होने की वजह से मुसाफिरों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:50 PM (IST)
बसों का नहीं निश्चित ठिकाना, यात्रियों को हो रही परेशान
बसों का नहीं निश्चित ठिकाना, यात्रियों को हो रही परेशान

सीतापुर: कस्बे में बस स्टॉप न होने की वजह से मुसाफिरों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। कस्बे से जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों के लिए प्राइवेट व रोडवेज बसों का आवागमन होता है। सीतापुर का सफर तय करने वाली बसे सरकारी अस्पताल के पास तथा बिसवां मार्ग का सफर करने वाली बसे गांजर तिराहे पर सड़क पर ही खड़ी होती है। इसी कारण मुसाफिर भी रोड पर खड़े होकर इन बसों का इंतजार किया करते है। मुसाफिरों ने जिला प्रशासन से बस स्टॉप बनवाने की मांग की है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है

मुन्ना मु•ाम्मिल का कहना है कि जाड़ा हो या गर्मी सड़क पर ही खड़े रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिससे राहगीरों को मुसीबतें उठानी पड़ रही है। शमीम खान एडवोकेट का कहना है कि रोडवेज बसे कहा पर खड़ी होती है। इसकी जानकारी ही नही हो पाती है। वह काशीपुर से आकर निकल जाती है। मुसाफिर भी कभी यहां पर खड़े होकर तो कभी वहां पर खड़े होकर इंत•ार ही करते रहते है। निवासी सुनील सिंह ने बताया कि सड़क पर ही बसें खड़ी होने से अतिक्रमण की भी समस्या रहती है। आवागमन में लोगो को दिक्कत होती है। यही नही सड़क पर ही खड़े होकर बसों का इंत•ार करना पड़ता है। एडवोकेट नीरज पांडेय ने बताया कि सड़क पर ही बसों के खड़े होने से सबसे ज्यादा दिक्कत महिला मुसाफिरों को होती है। जाड़ा, गर्मी, बरसात में उन्हें बसों का इंत•ार करने में दिक्कत उठानी पड़ती है। जावेद नसीर ने बताया कि बिसवां जाने के लिए मुसाफिर इधर उधर भटकते रहते है। इनके बैठने तक का कोई स्थान नही मयस्सर है। मुसाफिर इधर उधर की दुकानों पर बैठकर बस का इंत•ार करते न•ार आते है।

chat bot
आपका साथी