क्लीनिक में घुसकर डाक्टर को तलवार से काट डाला

सीतापुर निजी क्लीनिक में घुसकर हमलावर ने बंधक बनाकर डाक्टर पर तलवार से प्रहार कर मौ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:37 PM (IST)
क्लीनिक में घुसकर डाक्टर को तलवार से काट डाला
क्लीनिक में घुसकर डाक्टर को तलवार से काट डाला

सीतापुर : निजी क्लीनिक में घुसकर हमलावर ने बंधक बनाकर डाक्टर पर तलवार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया है। यह दुस्साहसिक वारदात मंगलवार दोपहर की है। वारदात का कारण जमीनी विवाद में रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा है। लहरपुर मार्ग पर मुद्रासन के मूल निवासी डा. मुनेंद्र कुमार वर्मा का छौंछिया मोड़ पर मां कमला चिकित्सालय है। वह क्लीनिक में रोगियों का इलाज कर रहे थे। इसी बीच आरोपित अच्छे लाल विश्वकर्मा उनके क्लीनिक में घुस आया। अंदर से रूम बंद कर लिया। कमरे में डा. मुनेंद्र व उनके बुजुर्ग पिता गजोधर प्रसाद वर्मा थे। हमलावर डाक्टर पर तलवार से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। बुजुर्ग पिता ने बचाव किया तो उन पर भी वार कर दिया। जिससे उनके हाथ में घाव हो गया। घायल डाक्टर कमरे के दरवाजे की सिटकनी खोलकर बाहर भागने लगा तो हमलावर पीछे से तलवार से वार करता निकला। खून से लथपथ डाक्टर बरामदा में गिर गए। कंपाउंडर आशीष डाक्टर के बचाव में ईटा लेकर हमलावर की तरफ दौड़ा तो उसने तलवार लेकर आशीष को दौड़ा लिया। गनीमत रही आशीष पर वह हमला नहीं कर पाया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार भाग रहा था। दो पुलिस कर्मी बाइक से आ गए। हमलावर अच्छेलाल विश्वकर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस कर्मी उसे बाइक पर बैठाकर थाने ले गए। उधर, हमले में डा. मुनेंद्र वर्मा के सिर, चेहरे और हाथ में तलवार के प्रहार से गहरे घाव हुए हैं। बाया हाथ धड़ से अलग हो गया। डा. मुनेंद्र प्रताप वर्मा की कुछ ही देर में मौत हो गई है। थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश शुक्ल ने बताया, समय रहते मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपित अच्छे लाल विश्वकर्मा को आला कत्ल के साथ दबोच लिया है। आरोपित से पूछताछ हो रही है। डाक्टर के बुजुर्ग घायल पिता का मेडिकल कराया गया है। मृतक डाक्टर की पत्नी कल्पना वर्मा की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध डाक्टर की हत्या व उनके पिता पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा लिखा गया है। उधर, घटना स्थल पर एसपी आरपी सिंह, एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित, सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय भी पहुंचे।

chat bot
आपका साथी